जवान ने खुद को मारी गोली: सर्विस राइफल से की आत्महत्या, 1 महीने में तीसरी घटना से सुरक्षा बलों में सुरक्षा बलों में शोक और चिंता का माहौल

Soldier shoots himself with service rifle, third such incident in a month, sparking grief and concern within security forces

जवान ने खुद को मारी गोली: सर्विस राइफल से की आत्महत्या, 1 महीने में तीसरी घटना से सुरक्षा बलों में सुरक्षा बलों में शोक और चिंता का माहौल

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जिले में तैनात जिला बल के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद सुरक्षा बलों में शोक और चिंता का माहौल है. जवान को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. यह मामला कोहकमेटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर की सुबह जवान कोड़नार कैंप में ड्यूटी पर तैनात था. उसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली सिर के दाहिने हिस्से में लगी. जिससे जवान गंभीर रुप से घायल हो गया.
गोली की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे और फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने रास्ते में ही उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी.
मृतक जवान की पहचान कांकेर जिले के निवासी पिंगल जूरी के रुप में हुई है. वह कोड़नार कैंप में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. जवान ने खुदकुशी जैसा कठोर कदम क्यों उठाया. इसकी वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है. पुलिस और विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
बताया गया है कि कोड़नार कैंप को हाल ही में 19 दिसंबर को स्थापित किया गया था. इस कैंप का मकसद अबूझमाड़ के अंदरुनी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और विकास कार्यों को गति देना था. लेकिन कैंप के शुरु होने के कुछ ही दिनों बाद इस तरह की घटना सामने आना कई सवाल खड़े कर रहा है.
 सुरक्षाकर्मियों के साथ घटित यह इस महीने की तीसरी घटना है.
18 दिसंबर: होरादी पुलिस कैंप में पदस्थ एक BSF जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी.
21 दिसंबर: कड़ेनार गांव में DRG के एक जवान की गलती वश (Accidental firing) गोली लगने से मौत हो गई थी.
25 दिसंबर: कोड़नार कैंप में जिला बल के आरक्षक पिंगल जुरी की आत्महत्या
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t