दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर, जवान का एक पैर मौके पर ही कटकर अलग, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
Traumatic road accident, massive collision between tractor and bike, one leg of soldier amputated on the spot, admitted to hospital, condition critical.

कोण्डागांव : कोण्डागांव जिले के बाडरा गांव में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस्तर फाइटर का जवान कृष्णा मरकाम गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था.और ट्रैक्टर से टकरा गया. टक्कर इतनी भयानक थी कि उनका एक पैर मौके पर ही कटकर अलग हो गया. जबकि सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई.
मिली जानकारी के मुताबिक छतोड़ी चेक पोस्ट में पदस्थ कृष्णा मरकाम उम्र 24 साल अपने घर बाडरा से बाइक से ड्यूटी के लिए निकल रहा था. गांव के पास ही ट्रैक्टर अचानक सामने आ गया. जिससे उनकी बाइक सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और घायल जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI