नदी में नाव पलटने से 500 मीटर दूर मिली मां-बेटे की लाश, मां संग टावेल से बंधा मिला बच्चा, पिता-बच्ची की तलाश, पहुंचे विधायक विक्रम मंडावी
The bodies of a mother and son were found 500 meters away from the boat capsize in the river. The child was found tied with a towel to his mother. MLA Vikram Mandavi arrived to search for the father and daughter.
बीजापुर : भैरमगढ़ के समीप इंद्रावती नदी के उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलटने से एक ही परिवार के 4 लोग लापता हुए थे। गुरुवार सुबह नगर सैनिकों की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर मां-बेटी का शव बरामद किया. परिजनों में मातम छा गया है. दो शव मिलने के बाद आगे खोजबीन की कार्यवाही जारी है. यह मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक नाव में 1 ग्रामीण, 2 बच्चे, दो महिला समेत 5 लोग सवार थे. जो उसपरी के साप्ताहिक बाजार में सामान लेने आए थे. माड़ क्षेत्र के नदीपार गांव बोड़गा रहने वाले हैं. बोडगा गांव नदी से 6-7 किमी दूर शाम करीब 5 बजे उसपरी झिल्ली घाट पर नाव पलट गई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मोटरबोट के साथ नगर सैनिक का दल उसपरी के झिल्ली घाट रवाना हुए थे. लेकिन रात होने की वजह से बुधवार को रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
गुरुवार सुबह से रेस्क्यू टीम के द्वारा खोजबीन अभियान चलाया गया, जिसमें अभी दो शव मां-बेटी का कपड़े में बंधे पाया गया. शव के दिखते ही परिजनों में मातम छा गया. बोडगा व आसपास गांव के ग्रामीण भी इस अभियान में लगे हैं. एक महिला जो बच गई वो अपने गांव बोड़गा लौट गई. नदी से गांव वालों ने उन्हें बचा लिया था.
भैरमगढ़ के एसडीएम विकास सर्वे ने बताया कि स्वास्थ्य व राजस्व अमला के साथ सुरक्षा जवानों ने सुबह से अभियान में लगे हैं. भैरमगढ़ के टीआई नाग ने बताया कि खबर मिलने पर जवानों सहित घटनास्थल में तैनात हैं.
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भी उसपरी घाट पहुंचे. घटना वाली रात विधायक ने बोडगा गांव के लोगों से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली थी. अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए.
बीएमओ डॉ. रमेश तिग्गा ने बताया कि एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. बचाव दल रेस्क्यू में लगा है. दो शव मिलने के बाद आगे खोजबीन की कार्यवाही जारी है. गुरुवार सुबह विधायक विक्रम मंडावी भी उसपरी झिल्ली घाट पहुंच कर खोजबीन अभियान को गति देने और ग्रामीणों संग डटे हुए हैं. विधायक ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों का लापता होना एक दुखद घटना है. प्रशासन द्वारा खोजबीन अभियान जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



