पुलिस के राडार में आया नक्सलियों का शहरी नेटवर्क, पांच एजेंट गिरफ्तार, ठेकेदारों से करोड़ों रुपये वसूलकर नक्सलियों को दिया

Urban network of Naxalites came under police radar five agents arrested collected crores of rupees from contractors and gave it to Naxalites

पुलिस के राडार में आया नक्सलियों का शहरी नेटवर्क, पांच एजेंट गिरफ्तार, ठेकेदारों से करोड़ों रुपये वसूलकर नक्सलियों को दिया

मोहला : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों ने 5 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा एक करोड़ रुपए से ज्यादा का लेव्ही वसूलकर नक्सलियों को भेजे जाने का सबूत मिला है.
मोहला-मानपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि पकड़े गए पांच नक्सली सहयोगी नक्सलियों के लेव्ही वसूलने का काम करते थे. ये तेंदूपत्ता के ठेकेदारों को डरा धमकाकर उनसे करोड़ों रुपए वसूलते थे. इसके साथ ही पुलिस ने पांचों का आदिवासी नेता से भी संबंध होने का खुलासा किया है.
ठेकेदारों को डरा धमकाकर करते थे वसूली
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि नक्सलियों के द्वारा भैरमगढ़ क्षेत्र में तेंदूपत्ता ठेकेदारों को जान-माल नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर सोनाराम फरसा, विजय जुरी, रामलाल करभा और राजेंद्र कड़ती के जरिए लेव्ही वसूली की जा रही थी. आरोपियों ने 2022 में एक करोड़ रुपए लेव्ही वसूली करने का टारगेट बनाया था. इसके लिए आरोपी तेंदूपत्ता संग्राहकों के ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी देकर और डरा-धमकाकर उनसे वसूली करते थे.
आरोपियों का आदिवासी नेता से संबंध
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों का आदिवासी नेता से संबंध होने का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि सहयोगियों के द्वारा नक्सलियों के आदेश पर शहरी नेटवर्क को सपोर्ट करने के लिए नक्सल संगठन के शहरी सदस्यों के यात्रा और अन्य खर्चों के लिए ऑनलाइन पैसे ट्रासंफर करते थे. जिसके तहत सूरजू राम टेकाम के यात्रा के लिए लेव्ही का रुपए पैसे दिया गया.
पांच आरोपी गिरफ्तार
लेव्ही वसूल की इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनाराम फरसा, विजय जुर्री, रामलाल करमा, राजेंद्र कड़ती ने अपने बैंक अकाउंट के जरिए लेव्ही के करीब 60 लाख रुपए लिए और बाद में बैंक से नगद निकालकर नक्सलियों को पहुंचाने का काम करते थे. राजेंद्र कड़ती का बड़ा भाई मोहन कड़ती कुख्यात नक्सली कमांडर भैरमगढ़ क्षेत्र का है. उक्त सभी कई सालों से नक्सलियों से मिलकर ठेकेदारों से लेव्ही वसूली, नक्सलियों को राशन, दवाई व दूसरी जरुरत के सामानों की सप्लाई कर रहे थे.
लेव्ही से जुड़े फ्लाईट टिकिट के तार
थाना मदनवाड़ा अंतर्गत गिरफ्तार नक्सल सहयोगी सूरजू राम टेकाम के मामले की जांच में मालूम हुआ कि सुरजू राम टेकाम माओवादी संगठन के विचारधारा के प्रचार-प्रसार और शहरी नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए लगातार शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा था. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ( माओवादी ) संगठन द्वारा पर्दे के पीछे से प्रायोजित ऑपरेशन कगार, कार्पोरेटीकरण, सैनिकीकरण के विरोध में 23 मार्च 2024 को कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने के लिए सूरजू राम टेकाम 22 मार्च को फ्लाईट के जरिए रायपुर से दिल्ली गया था. दिल्ली जाने के लिए फ्लाईट टिकट नक्सलियों के लेव्ही से मिले रुपयों से सूरजू राम टेकाम और सोनाराम फरसा के लिए टिकट बुक कराई गई थी.
सोनाराम फरसा को सूरजू राम टेकाम के द्वारा सम्पर्क कर दिल्ली जाने के लिए फ्लाईट टिकट और सफ़र के खर्च के लिए नक्सलियों के लेव्ही से मिले रुपए में से कुछ पैसे भेजने के लिए बोला और साथ में चलने के लिए कहा. तब सोनाराम फरसा ने ठेकेदार से मिले नक्सलियों के लेव्ही रुपए में से अपने खाते के जरिए सूरजू राम टेकाम के बताए खाते पर पैसे भेजा. तब सूरजू राम टेकाम ने उस अकाउंट से फ्लाईट टिकिट बुक करने के लिए विवेक सिंह को पैसे भिजवाया. विवेक सिंह द्वारा सूरजू राम टेकाम के कहने पर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को लगातार अलग-अलग जरिए से मदद कर रहा था और एक दुसरे से सम्पर्क में थे.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. सोनाराम फरसा पिता स्व पांडूराम उम्र 28 साल साकिन पंचायत बिरियाभूमि आदवाड़ा थाना जांगला जिला बीजापुर
2. विजय जुर्री पिता स्व संतूराम जुर्री उम्र 32 साल साकिन मरकापाल ग्रां.पं. बांगोली थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
3. रामलाल करमा पिता तुपाराम करमा उम्र 35 साल साकिन ग्राम बांगोली थाना बांगापाल जिला बीजापुर
4. राजेंद्र कड़ती पिता स्व बुगुर कड़ती उम्र 30 साल साकिन ग्राम डेगमेटा ग्रा.पं. फुलगट्टा थाना मिरतुर जिला बीजापुर
5. विवेक सिंह पिता राम सुशील सिंह उम्र 35 साल साकिन ग्राम मानपुर जिला मोमाअंचौकी वर्तमान पता अर्जुन वेली सड्डू थाना विधानसभा, रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb