नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, कॉल रिकॉर्ड से पति की करतूतों का खुला राज, आरोपी राधेश्याम गिरफ्तार, अवैध संबंध बना विवाद की वजह

Newlywed woman dies in suspicious death, call records reveal husband's misdeeds, accused Radheshyam arrested, illicit relationship becomes cause of dispute

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, कॉल रिकॉर्ड से पति की करतूतों का खुला राज, आरोपी राधेश्याम गिरफ्तार, अवैध संबंध बना विवाद की वजह

कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मिरमिंडा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी थी. महज़ ढाई महीने पहले सात फेरे लेने वाली रुचिता नायक जो अब रुचिता चौहान के नाम से जानी जाती थीं इस दुनिया में नहीं रहीं, 18 सितंबर की रात उनकी संदिग्ध मौत हो गई.
कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के मीरमिंडा गांव में तीन महीने पहले ब्याही गई नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या व प्रताड़ना का आरोप लगाया.
रुचिता नायक उम्र 26 साल का विवाह 2 जून 2025 को राधेश्याम चौहान उम्र 31 साल से हुआ था. शादी के महज तीन महीने बाद 18 सितंबर को रुचिता ने जहर खा लिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतका की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि राधेश्याम का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद और झगड़े होते थे. आरोप है कि मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर रुचिता ने यह कदम उठाया.
मायके पक्ष की शिकायत पर माकड़ी पुलिस ने धारा 80(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के बाद पुलिस ने पति राधेश्याम चौहान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी राधेश्याम को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t