एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की 68 नई तस्वीरें जारी, महिलाओं के साथ दिखे बिल गेट्स, गूगल बनाने वाले सर्गेई ब्रिन की भी फोटो आई नजर
68 new photos of the Epstein sex scandal have been released, showing Bill Gates with women and Google founder Sergey Brin.
एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी 68 नई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सांसदों ने रिलीज किया है. इनमें से दो तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों महिलाएं एक ही हैं या अलग-अलग..
इसके अलावा गूगल बनाने वाले सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन, फिलॉस्फर नोम चॉम्स्की और ट्रम्प के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन समेत कई लोग नजर आ रहे हैं. यहां यह साफ कर दें कि इन तस्वीरों का यह मतलब नहीं है कि ये लोग किसी गलत काम में शामिल थे. इसकी जानकारी एपस्टीन फाइल्स के सामने आने के बाद ही आएगी.
अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट कल इस सेक्स स्कैंडल से जुड़ी सभी फाइलें रिलीज करने वाला है. इससे पहले 12 दिसंबर को 19 तस्वीरें जारी की गई थीं. जिनमें भी बिल गेट्स नजर आए थे.
फाइलों में क्या-क्या सामने आएगा
नई तस्वीरों में महिला के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर हाथ से लिखे गए मैसेज दिखाई दे रहे हैं. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक यह मशहूर किताब लोलिता से लिए गए मैसेज हैं. एक तस्वीर में इस किताब की कॉपी भी पीछे नजर आती है.
‘लोलिता’ एक विवादित उपन्यास है. इसमें एक नाबालिग लड़की के शोषण की कहानी लिखी है. इसी वजह से महिला के शरीर पर इस किताब से जुड़े मैसेज को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. इसे संवेदनशील मामला माना जा रहा है.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि ये सभी मैसेज एक ही महिला के शरीर पर लिखे गए हैं या अलग-अलग महिलाओं पर.. तस्वीरें किस मकसद से ली गईं. इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
फाइलों में क्या-क्या सामने आएगा
फाइलें जारी करने के बाद सरकार को जनता को कुछ बातें साफ-साफ बतानी होंगी. जैसे कि यह बताना होगा कि दस्तावेजों में कौन-कौन से हिस्से काले किए गए हैं और ऐसा क्यों किया गया. साथ ही यह भी बताना होगा कि किस तरह की सामग्री जनता के सामने रखी गई और किस तरह की सामग्री को जारी नहीं किया गया.
इसके अलावा सरकार को उन सभी सरकारी अधिकारियों और राजनीतिक रुप से प्रभावशाली लोगों की पूरी लिस्ट भी देनी होगी. जिनका नाम या किसी भी तरह का जिक्र इन फाइलों में आता है. यह सारी जानकारियां फाइलें जारी होने के 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक करना जरुरी होगा.
यह अभी साफ नहीं है कि वास्तव में कौन-कौन से दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएंगे और उनमें से कितना नया होगा. पिछले करीब 20 सालों में एपस्टीन के यौन अपराधों से जुड़े हजारों दस्तावेज पहले ही दीवानी मुकदमों और सूचना के अधिकार जैसी मांगों के जरिए सामने आ चुके हैं.
अब तक क्या-क्या जारी हो चुका है?
एपस्टीन मामले से जुड़े बहुत सारे दस्तावेज पहले ही सामने आ चुके हैं. इनमें मैक्सवेल का 2021 का आपराधिक ट्रायल, जस्टिस डिपार्टमेंट की रिपोर्टें और कई दीवानी मुकदमों के कागजात शामिल हैं.
इस साल की शुरुआत में जस्टिस डिपार्टमेंट और FBI में ट्रम्प के नियुक्त अधिकारियों ने एपस्टीन से जुड़ी कुछ सीक्रेट फाइलें जारी की थीं. लेकिन उनमें ज्यादातर जानकारी पहले से ही सार्वजनिक थी. इस रिलीज को लेकर ट्रम्प प्रशासन की कड़ी आलोचना भी हुई.
जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस साल मैक्सवेल के साथ हुए अपने विवादित इंटरव्यू के सैकड़ों पन्ने भी जारी किए. जिसमें उसने अपने बचाव में बयान दिए और कुछ पीड़ितों की आलोचना तक की.
हाल ही में हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने 12 दिसंबर और 18 दिसंबर को एपस्टीन की संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज और तस्वीरें जारी की थीं.
एपस्टीन के ठिकाने से 95 हजार तस्वीरें बरामद
रिपब्लिकन-सांसदों के नेतृत्व वाली इस कमेटी को एप्स्टीन के ठिकाने से अब तक हजारों डॉक्यूमेंट, ईमेल और 95000 से ज्यादा तस्वीरें मिली हैं. रिपब्लिकन सांसदों ने डेमोक्रेट्स पर सिर्फ चुनिंदा तस्वीरें जारी करने का आरोप लगाया है. जिनका मकसद ट्रम्प को निशाना बनाना है. रिपब्लिनक सांसदों का कहना है कि दस्तावेजों में ट्रम्प के गलत काम करने का कोई सबूत नहीं है.
एपस्टीन केस की पूरी कहानी क्या है
इसकी शुरुआत 2005 में तब हुई जब फ्लोरिडा में एक 14 साल की लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसमें कहा गया कि एपस्टीन के आलीशान घर में उसकी बेटी को ‘मसाज’ के बहाने बुलाया गया था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद उस पर सेक्स का दबाव डाला गया.
जब उसने घर लौटकर यह बात अपने माता-पिता को बताई. तो उन्होंने फौरन पुलिस में शिकायत की. तब पहली बार जेफ्री एपस्टीन के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई. पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि यह अकेला मामला नहीं है.
धीरे-धीरे करीब 50 नाबालिग लड़कियों की पहचान हुई. जिन्होंने एपस्टीन पर ऐसे ही आरोप लगाए. पाम बीच पुलिस डिपार्टमेंट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कई महीनों तक छानबीन की. इसके बाद एपस्टीन के खिलाफ क्रिमिनल जांच शुरु हुई.
इस मामले की जांच से पता चला कि एपस्टीन के पास मैनहट्टन और पाम बीच में शानदार विला है. एपस्टीन यहां हाई-प्रोफाइल पार्टियां करता था. जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं.
एपस्टीन अपने निजी जेट ‘लोलिता एक्सप्रेस’ से पार्टियों में कम उम्र की लड़कियां लेकर आता था. वह लड़कियों को पैसों-गहनों का लालच और धमकी देकर मजबूर करता था. इसमें एपस्टीन की गर्लफ्रेंड और पार्टनर गिस्लीन मैक्सवेल उसका साथ देती थी.
हालांकि शुरुआती जांच के बाद भी एपस्टीन को लंबे समय तक जेल नहीं हुई. उसका रसूख इतना था कि 2008 में उसे सिर्फ 13 महीने की सजा सुनाई गई. जिसमें वह जेल से बाहर जाकर काम भी कर सकता था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t
कौन था जेफ्री एपस्टीन?
जेफ्री एपस्टीन न्यूयॉर्क का करोड़पति फाइनेंसर था। उसकी बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज से दोस्ती थी. उस पर 2005 में नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा. 2008 में उसे नाबालिग से सेक्स की मांग करने का दोषी ठहराया गया. उसे 13 महीने की जेल हुई. 2019 में जेफ्री को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया. लेकिन मुकदमे से पहले ही उसने जेल में खुदकुशी कर ली. उसकी पार्टनर घिसलीन मैक्सवेल को 2021 में उसकी मदद करने के आरोपों में दोषी करार दिया गया। वह 20 साल की सजा काट रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



