विमान से टकराई चिड़िया, आसमान में ही लग गई आग, रनवे पर उतरने के बाद हो गया खाक, जिंदा जले 179 लोग, बाल-बाल बचा दूसरा जहाज

A bird hit the plane, it caught fire in the sky, it was reduced to ashes after landing on the runway, 179 people were burnt alive, another plane narrowly escaped

विमान से टकराई चिड़िया, आसमान में ही लग गई आग, रनवे पर उतरने के बाद हो गया खाक, जिंदा जले 179 लोग, बाल-बाल बचा दूसरा जहाज

ओटावा : साल के आखिर में दो और विमान हादसा सामने आया है. हाल ही में कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को विमान क्रैश हुआ था. विमान में 67 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. रविवार को साउथ कोरिया में बड़ा हादसा हुआ है. इसके बाद कनाडा से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई.
रविवार सुबह दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिम में मुआन हवाई अड्डे पर 181 लोगों को ले जा रहा हवाई जहाज हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. 175 मुसाफिरोंऔर पाइलट टीम के छह मेम्बरों को लेकर यह जहाज बैंकॉक से लौट रहा था.इसमें ज्यादातर मुसाफिर दक्षिण कोरियाई नागरिक थे.
यह हादसा लैंड करते वक्त हुआ. विमान के लैंडिग गियर में खराबी आ गई. और जहाज को बगैर लैंडिंग गियर के लैंड कराने की कोशिश में रनवे पर फिसलने से यह हादसा हुआ  हवाई जहाज फिसलता हुआ हवाई अड्डे की बाउंड्रीवॉल से जा टकराया और जहाज में धमाके साथ आग लग गई.
वहीं इस विमान में एक शख्स ऐसा भी सवार था. जिसे पहले ही अपनी मौत का अंदेशा हो गया था. उसने प्लेन के अंदर से ही एक ऐसा मैसेज भेजा. जिसे पढ़कर परिवार वालों के होश उड़ गए और वे भागे-भागे एयरपोर्ट पहुंच गए.
मैसेज में क्या लिखा था?
दरअसल एयरपोर्ट पर मौजूद एक परिवार ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले उन्हें प्लेन में सवार शख्स का मैसेज मिला था. जिसमें लिखा था कि एक पक्षी विमान के पंख में फंस गया है. विमान हादसे से ठीक पहले सुबह 9 बजे भेजे इस संदेश में उन्होंने लिखा था- ‘पंख में पक्षी फंस गया है और हम लैंड नहीं कर पा रहे हैं.’
द कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब उस शख्स से पूछा गया कि यह कितनी देर पहले हुआ है, तो उसने करीब मिनट भर बाद जवाब देते हुए बताया- ‘बस अभी-अभी… क्या मैं अपनी वसीयत बना दूं?”
एयरलाइंस जेजू एयर के सीईओ ने हादसे को लेकर माफी मांगी है. आधिकारिक वेबसाइट पर माफी पोस्ट कर जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर हादसे के लिए माफी मांगी. हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को सुबह करीब 9:03 बजे बैंकॉक से मुआन जाने वाली फ्लाइट 7C2216 में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लगी थी. हम इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मुसाफिरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और माफी मांगते हैं. सीईओ के तौर पर मैं इस हादसे के लिए गहरी जिम्मेदारी महसूस करता हूं. जेजू एयर इस हादसे को फौरन संभालने और उसमें सवार लोगों के परिवारों का समर्थन करने के लिए पूरी कोशिश करेगा. हम सरकार के साथ मिलकर हादसे की वजह का पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे. एक बार फिर हम इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी क्षमा याचना करते हैं.'
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

कनाडा में टला बड़ा हादसा,बाल बाल बचे मुसाफिर

दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद ही कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हादसा हुआ.  एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई.  हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा की उड़ान संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आई थी. जब लैंडिंग गियर में खराबी की वजह से आग लग गई. जो विमान के एक हिस्से में फैल गई.
बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास हुआ था. भीषण हादसा
मालुम हो कि कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास गत बुधवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. विमान में 67 मुसाफिर और क्रू मेंबर्स सवार थे. इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया था. जो पूरी कहानी बयां किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जहाज उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा था. इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता गया और वीडियो में धमाके की आवाज भी सुनी गई. धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI