बैंक-रेलवे-SSC की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग और स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन, महासमुंद में फिजियो व स्पीच थैरेपिस्ट के पदों पर भर्ती

Free coaching and scholarships are available for Bank, Railway, and SSC preparation. Apply for the positions of Physio and Speech Therapist.

बैंक-रेलवे-SSC की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग और स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन, महासमुंद में फिजियो व स्पीच थैरेपिस्ट के पदों पर भर्ती

महासमुंद में समावेशी शिक्षा के तहत फिजियो व स्पीच थैरेपिस्ट के पदों पर होगी भर्ती

महासमुंद : भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के मकसद से जिला एवं विकासखंड स्तर पर संसाधन स्त्रोत केंद्रों की स्थापना की गई है. जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ने बताया कि इन संसाधन स्त्रोत केंद्रों में 1 फिजियो थैरेपिस्ट और 1 स्पीच थैरेपिस्ट के पदों पर 31 मार्च 2026 तक कार्य के लिए नियुक्ति की जानी है.
उक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की आखरी तारीख 19 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. इस बारे में इच्छुक अभ्यर्थी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

बैंक, रेलवे और SSC की तैयारी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, साथ में स्कॉलरशिप भी, ऐसे करें आवेदन

अब बैंक, रेलवे, SSC और छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी. यह सुविधा राजीव युवा उत्थान योजना के तहत SC, ST और OBC वर्ग के युवाओं के लिए शुरु की गई है. कुल सीटों में महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा.
फ्री कोचिंग: रायपुर में बैंक, रेलवे, SSC और व्यापम की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग शुरु
योजना: 'राजीव युवा उत्थान योजना' के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलेगा फायदा
आवेदन की तारीख: इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 22 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.
वित्तीय सहायता: चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ हर महीने ₹1,000 की छात्रवृत्ति मिलेगी.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुनहरा मौका
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों की दौड़ में आगे रखने के लिए रायपुर स्थित 'अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र' में विशेष कोचिंग सत्र शुरु किया जा रहा है. इसमें बैंक, रेलवे, एसएससी और छत्तीसगढ़ व्यापम जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा.

आरक्षण और सीटों का विवरण
योजना के तहत कुल 100 सीटों का निर्धारण किया गया है. सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए:
अनुसूचित जनजाति (ST): 50 सीटें
अनुसूचित जाति (SC): 30 सीटें
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 20 सीटें
महिला आरक्षण: प्रत्येक वर्ग में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं.

कहां करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर, रायपुर में जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, कलेक्टर परिसर रायपुर, कक्ष क्रमांक 40 में भी कार्यालयीन समय के दौरान स्वीकार किए जाएंगे.

पात्रता और आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरुरी है साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. जो लोग पहले से शासकीय सेवा में हैं. वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे.

यह केंद्र रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है.
कोचिंग पूरी तरह आवासीय नहीं है. लेकिन छात्रवृत्ति सहायता प्रदान की जाती है.
योजना का मकसद ग्रामीण और आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को मुख्यधारा में लाना है.
व्यापम (Vyapam) छत्तीसगढ़ का मुख्य परीक्षा नियामक मंडल है जो राज्य स्तरीय भर्तियों को आयोजित करता है.
राजीव युवा उत्थान योजना राज्य की एक फ्लैगशिप योजना है जो उच्च स्तरीय कोचिंग में मदद करती है.
IMP FACTS
कोर्स: बैंक, रेलवे, SSC, व्यापम
स्टाइपेंड: ₹1,000 हर महिना
आवेदन स्थल: पुराना कार्यालय आयुक्त, आदिम जाति विकास/डॉ. अंबेडकर छात्रावास भवन या कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 40
शैक्षणिक योग्यता: स्नातक (Graduate) या स्नातकोत्तर (Post Graduate)

अभ्यर्थियों को आवेदन जमा करने के बाद विभाग द्वारा घोषित प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। विभाग जल्द ही परीक्षा की तिथि और सिलेबस जारी करेगा। प्रवेश पत्र की जानकारी के लिए विभाग की सूचना पटल या आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB