हाइवा ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, महानदी में मछली पकड़ने जा रहे पिता-पुत्र समेत 3 की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार, वाहन जप्त

A highway truck collided with two bike riders, killing three people, including a father and son, who were fishing in the Mahanadi River. The driver fled and the vehicle was seized.

हाइवा ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, महानदी में मछली पकड़ने जा रहे पिता-पुत्र समेत 3 की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार, वाहन जप्त

आरंग : छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे 53 में हाइवा मौत बनकर दौड़ी. हाइवा ने बाइक को सामने से टक्कर मारी, जिससे पिता-पुत्र समेत 3 लोग चक्के के नीचे आ गए. भारी वाहन ने उन्हें कुछ दूर तक घटीसा. सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार की सुबह आरंग थाना इलाके के पारागांव में हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक पारागांव में प्लेटिना पर तीनों आज एक साथ बाइक से महानदी में मछली पकड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मूरुम से भरे हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार चक्के के नीचे आ गए. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इन्में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान, मंगलू जलक्षत्री (उम्र 28 साल), उसके बेटे तिलक जलक्षत्री (उम्र 6 साल) और श्रवण जलक्षत्री (उम्र 40 साल) के रुप में हुई है.
सभी मृतक आरंग के बागेश्वर पारा के निवासी बताए जा रहे हैं. खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि इससे पहले ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB