भूपेश बघेल ने राज्यपाल, एसीबी और EOW से किया जांच की मांग, विष्णुदेव की पत्नी के वायरल वीडियो को बनाया आधार, CM के निज सहायक पर अवैध वसूली का आरोप!

Bhupesh Baghel demanded investigation from Governor ACB and EOW based on viral video of Vishnudevs wife accused CMs personal assistant of illegal extortion

भूपेश बघेल ने राज्यपाल, एसीबी और EOW से किया जांच की मांग, विष्णुदेव की पत्नी के वायरल वीडियो को बनाया आधार, CM के निज सहायक पर अवैध वसूली का आरोप!

रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय को जशपुर से एक भ्रष्टाचार की चिट्ठी मिली है. गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चिट्ठी प्रेषित की है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निज सहायक द्वारा जशपुर में कैंप कार्यालय खोलकर अधिकारियों से अवैध वसूली का आरोप है. 'सुपर CM' कौशल्या साय के नाम पर की वसूली की जा रही है. सभी विभागीय शासकीय कार्यालयों से जारी होने वाले सभी पत्रों की प्रतिलिपि कैंप कार्यालय को भेजे जाने के निर्देश का भी ज़िक्र इस पत्र में है.
 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के खिलाफ गंभीर शिकायत करते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में बघेल ने जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का हवाला देकर आरोप लगाया है कि विष्णुदेव के गृह नगर जशपुर में कैंप खोलकर जनदर्शन लगाकर अवैध वसूली की जा रही है.
इतना ही नहीं भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय की पत्नी के एक वायरल वीडियो का भी जिक्र किया है जिसके वह अपने आपको सुपर सीएम बता रही है. इतना ही नहीं बघेल ने मुख्यमंत्री के निजी सहायकआकाश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच के लिए राज्यपाल सहित एसीबी और iow के अधिकारियों को भी पत्र की प्रतिलिपि भेज कर मामले की जांच की मांग की है. हालाकि भूपेश ने इन आरोपो और शिकायतों की पुष्टि से इंकार करते हुए जनता और बीजेपी कार्यकर्ता से मिली शिकायत और पत्र को आधार बनाया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb