डॉ. राकेश गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, ”तू बचके रहना अब..तेरी फोटो वायरल…”, एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग

Dr Rakesh Gupta received death threat You remain a child now your photo goes viral complaint to SSP and demanded protection

डॉ. राकेश गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, ”तू बचके रहना अब..तेरी फोटो वायरल…”, एसएसपी से शिकायत कर सुरक्षा की मांग

रायपुर : डीजे बैन मामले में कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राकेश गुप्ता को डीजे संचालकों के समूह में धमकियां दी जा रही है. यह जानकारी लगते ही डॉ. राकेश गुप्ता ने रायपुर एसएसपी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया. साथ ही किसी अनहोनी की आशंका के चलते उचित कदम उठाने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों हाईकोर्ट और एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य शासन द्वारा डीजे के शोर को नियमानुसार नियंत्रित करने के आदेश किए गए हैं. सामाजिक कार्यकर्ता के रुप मैंने भी इस आदेश का अपने साथियों के साथ स्वागत किया है.
आज सुबह पता चला कि डीजे संचालकों के समूह में मेरा नाम लेकर धमकियां दी जा रही है. किसी तरह की अनहोनी की बात कही गई है. डॉ. राकेश गुप्ता ने एसएसपी रायपुर से निवेदन किया है कि कृपया इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाएं.
डीजे और धूमाल पर कार्रवाई के खिलाफ डीजे संचालक मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी में एक डीजे संचालक ने डीजे-धूमाल पर रोक के लिए याचिका लगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता डॉ. राकेश गुप्ता को फेसबुक पर धमकी दी है. इस पर डॉ. गुप्ता एसएसपी से मिलकर पूरी जानकारी देंगे.
बता दे कि डॉ. राकेश गुप्ता आईएमए और कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं. वे ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के लिए डीजे-धूमाल पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
प्रशासन की कार्रवाई से डीजे-धूमाल संचालक नाराज हैं. जिसके लेकर रायपुर के जयस्तंभ चौक में इन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. इन्हीं में से एक दीपक सिंह ने फेसबुक पर डॉ. राकेश गुप्ता की राहुल गांधी के साथ तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा कि यही है डॉ. राकेश गुप्ता। जिसको लगता है डीजे-धूमाल से लोग मरते हैं. डीजे-धूमाल को बैन कराने में मुख्य भूमिका वाला इंसान. उसने आगे लिखा कि फिर मत बोलना राकेश गुप्ता के डीजे-धूमाल वाले मारते हैं. तेरी फोटो वायरल हो गई है तू बच के रहना.
डॉ. राकेश गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वो ऑपरेशन थियेटर में थे. उन्हें अभी इसकी जानकारी मिली है. वे इस पूरे घटनाक्रम से एसएसपी को अवगत कराने मिलने जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb