कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर, भिलाई विधायक को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत

Big news amid Congress protest Bhilai MLA gets big relief from court gets bail in this case

कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर, भिलाई विधायक को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले में मिली जमानत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर के सीजेएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने जमानत दे दी है. बता दें कि 10 साल पहले उन्होंने बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में छात्रों के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ घेराव किया था. इस दौरान उन पर बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया था. कोर्ट ने देवेंद्र यादव को प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है.
बता दें कि बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 10 साल पहले धारा 147, 427 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया था. इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. इस मामले में स्थाई वारंट पर भी जवाब देने के लिए वे कोर्ट नहीं पहुंच रहे थे. फ़िलहाल कोर्ट ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है.
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. सभी जिलों में कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोला है. अलग-अलग जिलों में प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हुए हैं. रायपुर में कांग्रेस के सीनियर लीडर सतनामी समाज के बेगुनाहों को रिहा करो. रिहा करो. 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को भिलाई नगर से गिरफ्तार कर बलौदाबाजार पुलिस लाई थी. इसके बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था. फिलहाल वह 27 अगस्त तक रिमांड पर हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb