शिक्षको को धोखे में रखकर गुपचुप युक्तियुक्तकरण करने की तैयारी, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Preparation for secret rationalization by deceiving teachers former block president resigns from Assistant Teacher Samagra Teacher Federation

शिक्षको को धोखे में रखकर गुपचुप युक्तियुक्तकरण करने की तैयारी, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

शिक्षको को धोखे में रखकर गुपचुप युक्तियुक्तकरण करने की तैयारी

रायपुर : कमलेश सिंह बिसेन प्रांत सचिव छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधानपाठक संघ ने तीखी प्रतिक्रियां देते हुए युक्तियुक्तकरण पर रोक लगाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि युक्तियुक्तकरण का जिन्न बंद बोतल से निकल कर फिर सामने आ गया है. ये हम नही कह रहे बल्कि जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के आदेश से साफ़ हो रहा है. भारी विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और आनन फानन में आदेश स्थगित करने का मौखिक आदेश सभी जिला को दिया गया. कुछ दिन मामला शांत रहा. लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के जारी आदेश ने इस मामले को फिर हवा दे दी है. कही ऐसा तो नहीं गुपचुप तरीके से अचानक रातों रात युक्तिकरण करके शासन कर्मचारी संगठन के विरोध को दरकिनार करना चाहती है. बड़ा सवाल यह भी है कि मौखिक आदेश से प्रक्रिया रोकने का अफवाह उड़ाकर शासन क्या संदेश देना चाहती है. इस आदेश के बाद शांत बैठे कर्मचारी नेता भी सक्रिय हो गए हैं. और पहले से उग्र विरोध का मन बना चुके हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

DA की लड़ाई एक मंच और एक तारीख पर हो और पुरानी सेवा गणना जैसे मुद्दों पर मिलेगा साथ, तभी शिक्षक LB संवर्ग होगा आंदोलन में शामिल -शिक्षक संघर्ष मोर्चा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने एक खुला पत्र जारी कर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा और कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक अनिल शुक्ला से अपील किया है कि मंहगाई भत्ते और अन्य मांगों के संदर्भ में किये जा रहे 9, 11 और 27 सितंबर के आंदोलन की अलग-अलग तारीख को न कर सभी को एक मंच, एक बैनर के तले एक ही तारीख में करनी चाहिए. क्योंकि एकजुटता से ही कामयाबी मिलती है.
शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय बैठक में सभी प्रान्त संचालको द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि शिक्षक LB संवर्ग प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी समूह है. जिनका संविलियन तिथि से पुरानी पेंशन व समस्त हित लाभ की गणना करने से सर्वाधिक नुकसान हो रहा है. जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को इसका लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से मिल रहा है. इसलिए शिक्षक LB संवर्ग के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन व समस्त हित लाभ की प्राप्ति प्रमुख मांग है. जिसमें अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन व कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा को प्रत्यक्ष सहयोग व साथ देना चाहिए. प्रदेश के शिक्षक LB संवर्ग का साथ अब तभी मिल पाएगा जब उपरोक्त दोनो समूह एक बैनर तले एक तिथि पर आंदोलन की घोषणा करेगा और अपने मांग पत्र में शिक्षक LB संवर्ग के प्रमुख मांग को शामिल करेगा.
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी और प्रांतीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक LB संवर्ग प्रदेश का सबसे पीड़ित संवर्ग है. जिसे अपने प्रादुर्भाव से ही बहुत से नुकसान उठाने पड़ रहे हैं. हजारो आंदोलन और सालों संघर्ष के बाद संविलियन प्राप्त हुआ. लेकिन हमारी सालों की सेवा के लाभ से वंचित किया जा रहा है. जो कि उचित नही है. हमारी संख्या बल का उपयोग तो अन्य समूहों द्वारा किया जाता है. लेकिन हमारी मांगों पर उनका प्रत्यक्ष साथ नही मिल पाता. इसलिए हमारा साथ उन्ही को मिलना चाहिए जो हमारी मांगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

महासमुंद : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के वरिष्ठ नेता व पिथौरा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष तुलसी राम पटेल ने संघ से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने संघ मूल मांग से भटकने का आरोप लगाते हुये इस्तीफा दे दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb