प्लेन क्रैश, अजीत पवार 5 समेत लोगों की दर्दनाक मौत, अगला डिप्टी CM कौन?, राज्य में तीन दिन शोक, साजिश का आरोप, इधर बाल-बाल बचे 135 यात्री

Plane crashes, five people, including Ajit Pawar, tragically killed, who will be the next Deputy CM? Three days of mourning in the state, allegations of conspiracy, and 135 passengers narrowly escape.

प्लेन क्रैश, अजीत पवार 5 समेत लोगों की दर्दनाक मौत, अगला डिप्टी CM कौन?, राज्य में तीन दिन शोक, साजिश का आरोप, इधर बाल-बाल बचे 135 यात्री

मुंबई/बारामती : महाराष्ट्र के बारामती जिले में हादसे में राज्य के डिप्टी CM और NCP प्रमुख अजित पवार का विमान क्रैश हो गया. बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. अजित पवार उम्र 66 साल, सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोग मारे गए.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कुछ ही देर में बारामती के लिए रवाना हो गए. CMO द्वारा जारी पोस्ट के अनुसार, राज्य में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है.
पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने बारामती जा रहे थे. वे मुंबई से सुबह 8.10 बजे रवाना हुए थे. केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि पायलट ने बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी. लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले गया.
पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई. इस दौरान विमान रनवे से पहले ही गिर गया और उसमें आग लग गई. इस दौरान पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया था. उसने 'मेडे' कॉल भी नहीं किया था.
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए. उन्होंने आज स्कूलों की छुट्‌टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. पवार का अंतिम संस्कार बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा. अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया बारामती पहुंच गए.
इधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, यानी AAIB ने हादसे की जांच शुरु कर दी है. जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची.। दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई.
इस बीच VSR वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। विमान की को-पायलट के पास 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था. कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी.
अजित पवार की पार्टी NCP भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल है. उन्हें मिलाकर पार्टी के कुल 41 विधायक थे. वे खुद उपमुख्यमंत्री थे. उनके अलावा 7 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

अगला डिप्टी CM कौन?

महायुति सरकार और NCP की भविष्य की दिशा तय करने वाला बड़ा मोड़ बन गया है. अजित पवार BJP की अगुवाई वाली महायुति सरकार में मजबूत स्तंभ माने जाते थे. 2023 में उन्होंने NCP पर पूरी तरह नियंत्रण हासिल किया और 2024 में चुनाव आयोग से पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह भी अपने गुट के नाम करवा लिया।
उनके अचानक मौत से सरकार और पार्टी दोनों के सामने नेतृत्व का सवाल खड़ा हो गया है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है. अजित पवार के बाद महाराष्ट्र का अगला उपमुख्यमंत्री कौन होगा और NCP की कमान किसके हाथ जाएगी?
संभावित दावेदार:
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, सबसे पहले तीन नाम सामने आते हैं:
सुनेत्रा पवार – अजित पवार की पत्नी, राज्यसभा सांसद और समाजसेवी।
पार्थ पवार – अजित पवार का बेटा, राजनीति में सक्रिय और 2019 में मावल क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके।
जय पवार – अजित पवार का दूसरा बेटा, जो मुख्य रूप से पारिवारिक व्यवसाय संभालते हैं।
इसके अलावा युगेंद्र पवार (अजित पवार के भतीजे) का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता।
कौन संभाल सकता है डिप्टी CM का पद?
फिलहाल राजनीतिक विश्लेषकों की नजर पार्थ पवार पर है. क्योंकि वह राजनीति में सक्रिय हैं और पार्टी के अंदर उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. वहीं अजित पवार की पत्नी की संभावनाएं भी ज्यादा हैं क्योंकि सुनेत्रा पवार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और राज्यसभा सांसद भी हैं. जय पवार फिलहाल राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. जबकि युगेंद्र पवार का नाम सिर्फ संभावनाओं में शामिल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

साजिश का आरोप

मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि अजीत पवार की मौत की खबर से वे स्तब्ध हैं और इसे देश के लिए गंभीर क्षति बताया. उन्होंने कहा, “आज जो हुआ है, वह गंभीर सवाल खड़े करता है.” उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक नेताओं के लिए भी कोई सुरक्षा और संरक्षा नहीं बची है.
ममता ने सोशल मीडिया पर वायरल कुछ बयानों का जिक्र किया, जिसमें कहा जा रहा था कि अजीत पवार बीजेपी छोड़ने पर विचार कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां अपनी स्वतंत्रता खो चुकी हैं.
उन्होंने कहा “हमारा विश्वास केवल सुप्रीम कोर्ट पर है, किसी अन्य एजेंसी पर नहीं.” ममता ने मांग की कि इस हादसे की जांच केवल सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए,.ताकि यह विश्वसनीय हो. असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने घटना की उचित और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि वह “अजित पवार जी के अचानक निधन से बेहद दुखी हैं” और उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा में उनके वर्षों ने महाराष्ट्र के राजनीतिक जीवन पर एक अमिट छाप छोड़ी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत वाले विमान हादसे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की. उन्होंने इस घटना में तोड़फोड़ की आशंका जताई और देश में राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

राजनीति और निजी जीवन

अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में हुआ. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी हाई स्कूल, बारामती से हासिल की. कॉलेज के दिनों में उनके पिता की मौत हो गई. जिससे पढ़ाई बीच में ही छूट गई और वह राजनीति में सक्रिय हो गए.
अजित पवार के पिता अनंतराव पवार का फिल्मी दुनिया से संबंध था. वह वी शांताराम के राजकमल स्टूडियो में काम करते थे. लेकिन अजित का झुकाव राजनीति की तरफ था. उन्होंने अपने चाचा शरद पवार से राजनीति का हुनर सीखा और ग्राउंड लेवल पर कार्यकर्ता के साथ मजबूत संपर्क बनाकर एनसीपी के जनाधार को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.
अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और दो बेटे पार्थ पवार और जय पवार हैं. अजित पवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक मंझा हुआ नेता माना जाता था। उनकी छवि गंभीर और रणनीतिक नेता की थी. उन्होंने छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी नेतृत्व तक मजबूत रिश्ते बनाए रखे. उन्हें अक्सर शरद पवार का राजनीतिक वारिस माना जाता था.
हालांकि, साल 2022 में उनके और चाचा शरद पवार के बीच मतभेद सामने आए. इस दौरान अजित पवार ने BJP के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी CM का पद ग्रहण किया.
अजित पवार ने पार्टी के जनाधार को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाई. उनके करियर में राजनीतिक दूरदर्शिता, कार्यकर्ताओं के साथ घनिष्ठ संबंध और रणनीतिक निर्णयों की अहमियत रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोस्ट में लिखा- अजित पवार जननेता थे और उनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था. महाराष्ट्र की जनता की सेवा में वह हमेशा समर्पित रहे और एक परिश्रमी नेता के रूप में उनका व्यापक सम्मान था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ तथा गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के प्रति उनका समर्पण भी उल्लेखनीय था. उनकी असामयिक मृत्यु से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. उनके परिवार और उनके असंख्य समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा, भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अन्य लोगों ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार  के निधन पर शोक व्यक्त किया. 'दादा' के नाम से मशहूर अजित पवार जी महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व थे. उन्होंने महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था.
युसूफ पठान ने लिखा कि महाराष्ट्र के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार के दुखद विमान हादसे में असमय निधन से मैं अत्यंत व्यथित हूं. वे एक समर्पित नेता थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा और निष्ठा के साथ राज्य की सेवा की. जनसेवा और राज्य के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस गहरे दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, समर्थकों और राज्य के लोगों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस हादसे की उचित जांच होनी चाहिए."
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “हे भगवान! यह बहुत भयानक है. मुझे बहुत खेद है। मेरे पास कहने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं.”
अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, “माननीय उपमुख्यमंत्री अजीत पवार जी के दुखद निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। उनके परिवार, प्रियजनों और इस अपार क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।”
संजय दत्त ने भी उनके जाने पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा, “इस दुखद क्षति से स्तब्ध और दुखी हूं। वे सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी है। परिवार और सभी प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना। ओम शांति।”
शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पवार परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। अजित दादा, आपकी आत्मा को शांति मिले। एक सशक्त और साहसी नेता। ओम शांति।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार स्पीक्स के विमान दुर्घटना में असमय निधन से मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। वे महाराष्ट्र के एक प्रतिष्ठित नेता थे, जिनकी सबसे अधिक प्रशंसा, प्रेम और चर्चा होती थी वे इस धरती के सपूत और बारामती का गौरव थे। उन्होंने राजनीति में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है, विशेष रूप से महाराष्ट्र और भारत के प्रति उनके योगदान और अटूट समर्पण के संदर्भ में। उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों को इस दुख की घड़ी में शक्ति और शक्ति के लिए प्रार्थना और हार्दिक संवेदना। शांति।”

अजित पवार ने निधन पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गहरा दुःख जताया है और उनके निधन को महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़ी और अपूरणीय क्षति बताया है. बता दें वरिष्ठ नेता शरद पवार और अजित पवार के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है. सियासत में लोग दोनों को बड़े पवार छोटे पवार के नाम से भी संबोधित करते थे. शरद पवार की छत्रछाया में ही अजित पवार ने राजनीति में महारत हासिल की थी.
रितेश देशमुख ने एक्स पर लिखा, “यह जानकर मुझे गहरा सदमा लगा है और मेरा दिल टूट गया है कि हमने एक दुखद दुर्घटना में अजीत दादा को खो दिया है। महाराष्ट्र के सबसे ऊर्जावान नेताओं में से एक, वे काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे और अपने आसपास के लोगों को उत्कृष्टता हासिल करने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते थे। वे अपनी बात कहने में कभी संकोच नहीं करते थे, उनकी हाजिरजवाबी बेजोड़ थी और पूरे राज्य में उन्हें बहुत प्यार किया जाता था।”
एक्ट्रेस-राजनेता स्मृति ईरानी ने लिखा, “दुखद विमान दुर्घटना में श्री अजीत पवार जी के असामयिक निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। जनता के प्रति उनकी सेवा और वर्षों के राजनीतिक नेतृत्व को सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ओम शांति।”

बाल-बाल बचे 135 यात्री

जयपुर : दिल्ली से जयपुर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट AI - 1719 की लैंडिंग फेल होने से दहशत फैल गई. बुधवार दोपहर को विमान रनवे को टच करते ही वापस उड़ गया.
मिली जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थे. हालांकि, करीब 10 मिनट बाद दूसरे प्रयास में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले भी लैंडिंग फेल होने की घटनाएं सामने आई हैं.
दरअसल फ्लाइट AI - 1719 ने दोपहर करीब 1 बजकर 5 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग का प्रयास किया था. इस दौरान पायलट ने रनवे को छूते ही विमान को दोबारा हवा में उठा लिया. अस्थिर अप्रोच के कारण पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ‘गो-अराउंड’ का फैसला लिया. पहले प्रयास के बाद विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कुछ देर तक गोल चक्कर लगाया.
करीब 10 मिनट बाद पायलट ने सफल लैंडिंग की. इस फ्लाइट में 135 पैसेंजर्स थे. सूत्रों के मुताबिक इस फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे. घटना के दौरान विमान में मौजूद यात्रियों में कुछ समय के लिए चिंता जरुर रही.
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि उड़ानों के संचालन में इस तरह की स्थिति पूरी तरह सुरक्षा मानकों के तहत आती है. ऐसे में पायलट को किसी भी स्तर पर लैंडिंग सुरक्षित नहीं लगती. तो वह विमान को दोबारा हवा में उठाने का फैसला ले सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB