महाकुंभ मेले में एक और हादसा, मेला में फिर लगी भीषण आग, सेक्टर 18 शंकराचार्य रोड पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Another accident in Mahakumbh fair, massive fire broke out again in the fair, fire brigade vehicles reached Sector 18 Shankaracharya Road.

प्रयागराज : प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर आग लग गई है. यह आग सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर लगी है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा हुआ है. अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है.
आग में जाल एवं माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है.
गुरुवार 7 फरवरी को महाकुंभ से फिर आग लगने की घटना सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी थी. इस दौरान पंडाल भी चपेट में आ गया. फौरन ही आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर इस पर काबू किया. आग किन वजहों से लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी. इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे. बता दें कि इससे पहले भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. महाकुंभ मेले के सेक्टर 2 में दो कारों में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था और समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया था.
वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी. जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी. इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे. हालांकि फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI