अब BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा की पहलगाम अटैक पर बकवास, न शर्म ना लिहाज, महिलाओं के अपमान पर देश में बवाल, वीरता पर उठाए सवाल
Now BJP MP Ramchandra Jangra's nonsense on Pahalgam attack, no shame, no respect, uproar in the country over insult to women, questions raised on bravery

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सत्ता के नशे में चूर हरियाणा से भाजपा (BJP) के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादास्पद बयान दिया है. उनके इस बयान से न सिर्फ मारे गए लोगों के परिजनों को ठेस पहुंची है बल्कि महिलाओं का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए लोगों की पत्नियों में वीरांगना जैसा जोश नहीं था. इसी कारण 26 लोग मारे गए.
रामचंद्र जांगड़ा शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी स्मृति पर आधारित संगोष्ठी था. कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने जांगड़ा से पहलगाम हमले के दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी पर सवाल किया. तो उन्होंने इस पर सीधे जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि "चाहे आरोपी पकड़े न गए हों. लेकिन हमारी सेना ने उनके ठिकानों और आकाओं को नेस्तनाबूद कर दिया है.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए. अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये बीजेपी सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं. ये बेहद घृणित टिप्पणी है. बीजेपी की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है. इस पर लगाम लगनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नारी विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है. एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"पहलगाम की पीड़ित महिलाओं के बारे में कहे गये बीजेपी सांसद के इस कुत्सित बयान के लिए ‘निंदनीय’ शब्द लिखने से निंदनीय शब्द तक को आपत्ति होगी. नारी वंदना की जगह, नारी का अपमान, निंदा और हर संभव शोषण व उत्पीड़न करना ही बीजेपी का असली चेहरा है, जो वीभत्स भी है और बेहद शर्मनाक भी. बीजेपी दल नहीं नारी विरोधी मानसिकता का दल-दल है."
कांग्रेस ने कहा कि जांगड़ा के बयान पर प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को मौन स्वीकृति के तौर पर देखा जाना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा नेता पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.
खरगे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर आरएसएस-भाजपा की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया है. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी बहादुर सेना का अपमान किया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की. मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने हमारे बहादुर कर्नल पर अभद्र टिप्पणी की. लेकिन उन्हें आज तक बर्खास्त नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में शहीद हुए नौसेना अधिकारी की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. तब भी मोदी जी चुप थे. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है. अगर ऐसा है तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदजुबान नेताओं को बर्खास्त कर देना चाहिए.
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता लगातार भारतीय सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं। जो उनकी क्षुद्र और नीच मानसिकता को उजागर करता है। रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि जांगड़ा का यह शर्मनाक बयान दर्शाता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इतनी असंवेदनशील हो गई है कि पहलगाम में सुरक्षा चूक को दोष देने के बजाय भाजपा सांसद शहीदों और उनकी पत्नियों पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा ने शाह और देवड़ा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को इन बयानों की मौन स्वीकृति क्यों न माना जाए? हमारी स्पष्ट मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस शर्मनाक बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और सांसद राम चंद्र जांगड़ा को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए.
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भाजपा के सांसदों में सेना को अपमानित करने की होड़ लगी है. पहले भारतीय सेना की अधिकारी के लिए बीजेपी नेता विजय शाह का बयान, फिर बीजेपी के विचारधारा वाले इंफ्लूएंसर ने हिमांशी नरवाल को ट्रोल किया और अब हरियाणा के भाजपा सांसद का यह बयान इस बात को साफ-साफ दर्शाता है कि बीजेपी इस मुद्दे पर कितनी असंवेदनशील है.”
उन्होंने कहा, “किसी के परिवार के सदस्य मारे गए, किसी का सुहाग उजड़ा, लेकिन भाजपा के नेता असंवेदनशील बने हुए हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इन नेताओं की मॉनिटरिंग करनी चाहिए. ये और भी शर्मनाक है कि अब तक किसी नेता का पार्टी से निष्कासन नहीं हुआ.”
पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर उन्होंने कहा, “ट्रंप सीजफायर कर देते हैं और हमारे देश के मुखिया चुप रहते हैं. हमारी सेना के हाथ किसने बांधे हैं? वे कौन-सी मित्रता निभा रहें?”
उन्होंने कहा, “जो काम देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए वो काम विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. पीएम मोदी रैलियां कर रहे हैं और चुनावी भाषण दे रहे हैं जबकि राहुल गांधी आज पुंछ में पीड़ितों के बीच मौजूद हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेता बयानबाजी कर रहे हैं.”
कई नेताओं ने दिए विवादित बयान
???? विजय शाह, मंत्री - मध्य प्रदेश सरकार
11 मई को महू में विजय शाह ने सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिन्होंने बहनों का सिंदूर उजाड़ा. उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी.
???? जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम - मध्य प्रदेश
16 मई को जबलपुर में डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे... सेना और सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB