प्रेमिका से मिलने की मांग पर 100 फीट ऊंचे Mobile Tower पर चढ़ा युवक, कोर्ट मैरिज करने का दावा, लोगों को शोले फिल्म की आई याद
A young man climbed a 100-foot mobile tower to meet his girlfriend, claiming to have married her in court, reminding people of the film Sholay.
चित्तौड़गढ़ : शहर में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक भीलवाड़ा मार्ग स्थित मौसम विभाग कार्यालय परिसर में लगे करीब 100 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया. प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद युवक के इस तरह का कदम उठाने की बात सामने आई है. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने के प्रयास शुरु किया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत, समझाइश और परिजनों को बुलाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब सवा 12 बजे खबर मिली कि एक युवक मौसम विभाग के परिसर में स्थित टॉवर पर चढ़ गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक ऊपर बैठा है और नीचे आने से मना कर रहा है. टॉवर का दरवाजा खुला होने से वह आसानी से अंदर पहुंच गया था. युवक की पहचान मिश्राओं की पिपली निवासी गोविंद रैगर के रुप में हुई.
शुरुआती पूछताछ में युवक ने प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद का जिक्र किया. उसने बताया कि उसकी प्रेमिका के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिससे वह मानसिक रुप से परेशान था. पुलिस ने फौरन उसके परिजनों को मौके पर बुलाया और सिविल डिफेंस टीम की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा.
घटना की खबर मिलने पर डीएसपी विनय चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापत सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौसम विभाग कार्यालय के आसपास भीड़ को हटाया और परिसर खाली करवाया.
काफी देर की समझाइश के बाद गोविंद को नीचे उतारा गया. पुलिस ने उसे शांत कर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद की भी पुष्टि कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



