Rule Change : 1 जनवरी 2026 से देश भर में बदलेंगे कई नियम, आपकी जेब और LPG, आधार, सैलरी और कार कीमतों पर पड़ेगा असर
Rule Change: From January 1, 2026, many rules will change across the country, affecting your pocket and LPG, Aadhaar, salary and car prices.
नया साल 2026 आम लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. 1 जनवरी 2026 से देश में ऐसे कई नियम बदलने वाले हैं. जिनका सीधा असर आपकी जेब, कामकाज और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा. इन बदलावों में बैंकिंग, टैक्स, गैस सिलेंडर, डिजिटल पेमेंट और गाड़ियों की कीमतें शामिल हैं.
डिजिटल पेमेंट होंगे और सुरक्षित
सरकार ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए डिजिटल पेमेंट के नियम सख्त करने जा रही है. यूपीआई और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में सिम वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और कड़ी होगी. इसके साथ ही व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी. ताकि ठगी के मामलों पर लगाम लग सके.
आधार–पैन लिंक नहीं कराया तो पैन हो सकता है निष्क्रिय
पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख दिसंबर 2025 तक है. अगर तय समय तक लिंक नहीं कराया गया तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. इससे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने, टैक्स रिफंड और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी आ सकती है.
नया इनकम टैक्स कानून आने की तैयारी
सरकार अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 लागू कर सकती है. जो 1961 के पुराने कानून की जगह लेगा. वहीं, जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग के लागू होने की भी संभावना है. जिससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ सकती है.
बैंकिंग नियमों में बदलाव
जनवरी 2026 से बैंकिंग सेक्टर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी जैसे बड़े बैंकों में लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं. साथ ही नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें भी लागू होंगी.
गैस सिलेंडर और ईंधन के दाम बदल सकते हैं
हर महीने की तरह 1 जनवरी से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव संभव है. इसके अलावा सीएनजी, पीएनजी और हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिसका असर आम लोगों के बजट पर पड़ेगा.
किसानों को मिलेगी यूनिक आईडी
2026 से किसानों के लिए नई यूनिक किसान आईडी लागू की जा सकती है. इससे पीएम किसान योजना, फसल बीमा और फसल नुकसान से जुड़ी शिकायतों का लाभ लेना आसान हो जाएगा.
कार और बाइक हो सकती हैं महंगी
नए साल में कार और बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है. ऐसे में 2026 में वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.
नया टैक्स कानून
नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा. लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR (टैक्स रिटर्न) फॉर्म और नियमों को नोटिफाई करेगी. जो 1 अप्रैल 2026 यानी वित्त वर्ष 2026-27 से लागू होगा. यह पुराने टैक्स कानून Income-tax Act, 1961 जगह लेगा. नए कानून के तहत प्रोसेस और टैक्स ईयर की परिभाषा में बदलाव किया गया है. आईटीआर फॉर्म को सरल बनाया जाएगा और सिस्टम को सरल बनाया जााएगा.
8वां वेतन आयोग
उम्मीद की जा रही है कि सरकार 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से ही प्रभावी होगा. चाहे भले ही इसे लागू करने में ज्यादा समय लग जाए. इसका मतलब है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन 1 जनवरी 2026 से जोड़कर दी जाएगी. बता दें 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो जाएगा.
कुल मिलाकर, साल 2026 कई नए नियम और बदलाव लेकर आएगा. कुछ फैसले लोगों को राहत देंगे. तो कुछ का असर सीधे जेब पर पड़ेगा. इसलिए बेहतर यही है कि लोग पहले से इन बदलावों की जानकारी रखें और समय रहते जरुरी काम निपटा लें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



