रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात, प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी के लिए पति को जहर देकर उतारा मौत के घाट, बच्चों की गवाही से खुला राज

A shameful incident bedevils relationships: A wife, blinded by love, poisons her husband to death for her lover; the secret is revealed through the testimony of her children.

रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात, प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी के लिए पति को जहर देकर उतारा मौत के घाट, बच्चों की गवाही से खुला राज

कोरबा : लाटा बस्ती में सामने आई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले का खुलासा किसी तकनीकी सबूत से नहीं बल्कि मृतक के दो मासूम बच्चों की आंखों देखी गवाही से हुआ.
बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर पति को अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में जहर की आशंका जताई. इसी दौरान बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां ने पिता को दूध में कोई संदिग्ध पदार्थ मिलाकर पिलाया था.
बच्चों के बयान के आधार पर दर्री थाना पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कथित तौर पर कबूल किया कि उसका रायगढ़ निवासी एक युवक से प्रेम संबंध था और पति इस रिश्ते में बाधा बन रहा था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है. आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं कथित प्रेमी की तलाश के लिए रायगढ़ में टीम रवाना की गई है.
घटना के बाद से इलाके में दहशत और शोक का माहौल है. सबसे बड़ा सवाल अब उन बच्चों के भविष्य को लेकर है. जिन्होंने अपने ही परिवार के टूटने का सच अपनी आंखों से देखा. पिता की मौत हो गई और सच बोलने के बाद मां अब जेल में है. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB