दुबई एयर शो के दौरान अचानक जमीन पर आ गिरा लड़ाकू विमान, करतब दिखाते समय भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत
India's Tejas fighter jet crashes during a stunt during the Dubai Air Show, killing the pilot.
दुबई एयरशो में एक उड़ान प्रदर्शनी फाइटर प्लेन तेजस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया. भारतीय एचएएल तेजस विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर एक उड़ान प्रदर्शनी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में पायलट विमान ने निकलने में नाकाम रहा. भारतीय वायुसेना ने पायलट के मौत की पुष्टि की है. दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार दिखा. एयरशो के लिए उमड़ी भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
एयरफोर्स ने कहा कि दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान IAF तेजस एयरक्राफ्ट का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में पायलट को जानलेवा चोटें आईं. IAF को जान के नुकसान पर गहरा दुख है और वह इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. ये दूसरी बार है जब इंडियन एयरफोर्स का फाइटर जेट तेजस क्रैश हुआ. इससे पहले पिछले साल मार्च में राजस्थान के जैसलमेर के पास तेजस क्रैश हुआ था. तब यह ऑपरेशनल ट्रेनिंग की उड़ान पर था. इससे पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे. इस बार ऐसा नहीं हो पाया. तेजस हादसे में जान गंवाने वाले पायलट नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे.
कई चश्मदीदों के वीडियो में देखा कि एयरक्राफ्ट का बैलेंस बिगड़ने से पहले वह नीचे गिरा और देखने वालों की जगह से कुछ दूरी पर क्रैश हो गया. एयरफील्ड में धुआं उठते ही इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें मौके पर पहुंचीं.
इस ग्लोबल इवेंट में 50 देशों से आए 1500 से ज्यादा एग्ज़िबिटर्स और करीब 1.48 लाख इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया. इनमें दुनिया की अग्रणी एयरोस्पेस कंपनियां बॉम्बार्डियर, डसॉल्ट एविएशन, एम्ब्रेयर, थेल्स, एयरबस, लॉकहीड मार्टिन और कैलिडस शामिल थीं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



