गरियाबंद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नगर पालिका इंजीनियर बिल पास करने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी घूस
ACB takes major action in Gariaband; municipal engineer arrested for accepting a bribe of 30,000 rupees in the name of passing a bill; bribe demanded from contractor
गरियाबंद : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को नगर पालिका में पदस्थ सब इंजीनियर संजय मोटवानी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह मामला सामने आते ही नगर पालिका में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक इंजीनियर पिछले दो महीने से पुराने निर्माण कार्यों की फाइलों की जांच कर रहा था. इसी दौरान शौचालय निर्माण कार्य पूरा कर चुके कॉन्ट्रेक्टर अजय गायकवाड़ से फाइनल बिल पास करने के नाम पर पैसों की मांग शुरु की.
कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि इंजीनियर मोटवानी बचत राशि का 50% हिस्सा रिश्वत के रुप में मांग रहा था. ठेकेदार ने कई बार अनुरोध किया कि सामान्य कमीशन पर बिल जारी कर दिया जाए. क्योंकि काम में उसे पहले ही घाटा हो चुका था. लेकिन इंजीनियर अपनी तय रकम पर अड़ा रहा.
थक-हारकर ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. एसीबी की टीम ने इंजीनियर संजय मोटवानी को उसकी कार के भीतर 30 हजार रुपए रिश्वत लेते ही रंगे हाथों दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कार्यवाही के बाद नगर पालिका के कर्मचारियों और ठेकेदारों में खलबली मच गई है. एसीबी आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है. एसबी की टीम पड़ताल कर रही है कि आखिर किन-किन काम के एवज में रिश्वत ली गई थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



