चांटा मारने से क्षुब्ध 9वीं की छात्रा पूनम रजक ने कर ली खुदकुशी, शिक्षा विभाग ने उठाया सख्त कदम, आरोपी शिक्षक को किया सस्पेंड

Poonam Rajak, a 9th-grade student, committed suicide after being slapped. The Education Department took strict action and suspended the accused teacher.

चांटा मारने से क्षुब्ध 9वीं की छात्रा पूनम रजक ने कर ली खुदकुशी,  शिक्षा विभाग ने उठाया सख्त कदम, आरोपी शिक्षक को किया सस्पेंड

बिलासपुर : नवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी पूनम रजक की मौत के मामले में देर से ही सही आरोपित शिक्षक को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में बिलासपुर जिले के नेवसा में स्थित सीता देवी स्कूल से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया था. जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया. नवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी पूनम रजक ने शिक्षकों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना ने न सिर्फ शिक्षा जगत बल्कि पूरे समाज को झकझोर दिया.
वहीं जांच में सामने आया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कड़की में पदस्थ शिक्षक रमेश कुमार साहू अपनी शासकीय ड्यूटी छोड़कर नियमित रुप से अपने ही रिश्तेदार के निजी स्कूल सीता देवी स्कूल नेवासा में पढ़ाने जा रहा था. आरोप है कि वहीं उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठाया.
इधर मामले में शिक्षा विभाग कि जांच समिति प्रस्तुत प्रतिवेदन के मुताबिक 22 सितम्बर 2025 को सीतादेवी विद्यालय नेवसा में रमेश कुमार साहू, शिक्षक एल.बी. शास.पू.मा.वि. कडरी वि.खं. बिल्हा द्वारा कक्षा 9 वी की छात्रा पूनम रजक को दो बार चाटा मारा. जिसकी पुष्टि सी.सी.टी.वी. कैमरे से हुई है. उक्त घटना से क्षुब्ध होकर छात्रा द्वारा आत्महत्या की गई.
जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने जांच टीम से मिले रिपोर्ट के आधार पर रमेश कुमार साहू को निलंबित करने सयुक्त संचालक कार्यालय प्रतिवेदन भेजा था. मामले में शुक्रवार को छ.ग. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत रमेश कुमार साहू शिक्षक एल.बी. शास.पू. मा.शाला कडरी वि.खं. बिल्हा को निलंबित कर बिल्हा बीइओ ऑफिस में नियत किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t