लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाश ने चाकू से किया लहूलुहान, तो दूसरे मामले में बदमाश ने चला दिया ब्लेड, आरोपियों की तलाश जारी

When the girl protested against being molested the miscreant left her bleeding with a knife in the second case the miscreant used a blade search for the accused continues

लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाश ने चाकू से किया लहूलुहान, तो दूसरे मामले में बदमाश ने चला दिया ब्लेड, आरोपियों की तलाश जारी

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में युवती से छेड़खानी और उसके दोस्त पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है. जिसमे आरोपी ने सरकंडा में रहने वाले नानू के पैर चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया. वही घटना के फौरन बाद सिविल लाइन पुलिस घायल का इलाज कराने के बाद इस मामले की जांच शुरु कर दी है. और हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाला नानू निषाद बुधवार की शाम अपनी फ्रेंड को घुमाने के लिए कंपनी गार्डन गया था. इसी बीच गार्डन में युवती वाशरुम की तरफ गई. वहां पहले से ही मौजूद नशेड़ी कुछ युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी कर दी थी. जब युवती ने शोर मचाकर अपने दोस्त को बुलाया तो नानू ने युवकों को समझाईश देकर बीच-बचाव करने कोशिश की. जि।सके बाद एक युवक ने नानू के पैर में चाकू से वार कर दिया जिससे युवक लहूलुहान हो गया है.
इधर हंगामा होते देख गार्डन में मौजूद लोग भी वहां पहुंचने लग गए थे, लोगों की भीड़ बढ़ती एनयू: ओपी न एनसीहमलावर युवक वहां से भाग निकले. घायल नानू ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. उसने बताया कि हमलावर एक युवक महामाया चौक के पास रहने वाला है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरु कर दी है.
शहर में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी की वारदातो में लगातार बढ़ोतरी हो गई है. आए दिन चाकू बाजी होते नजर आ रहा है. सुबह ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

वही शहर में दूसरी वारदात में युवक पर सेविंग ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया. ये वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी की है. बदमाशों ने युवक के चेहरे पर ब्लेड से जानलेवा हमला किया. जिससे युवक के चेहरे पर जख्म के गहरे निशान आए हैं.  इस हमले से युवक लहूलुहान हो गया. खून से लतपथ  घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.