अवैध महुआ शराब के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं, एसपी, कलेक्टर, आबकारी और थाने में की शिकायत, गांव में शाम होते ही माहौल खराब
Women took to the streets against illegal Mahua liquor, complained to SP, Collector, Excise and police station, the atmosphere in the village deteriorated as the evening approached
सक्ती : डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकराली के वार्ड क्रमांक 8, 9, 10 और11 में खुलेआम शराब बेचने वालों के द्वारा अवैध महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है. गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री होने से महिलाओं और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव में शाम होते ही माहौल खराब हो रहा है. असमाजिक तत्वों द्वारा गांव में अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज एवं झगड़ा करते हैं. गांव में रोजाना शांति का माहौल दिनों दिन बिगड़ रही है. इस अवैध शराब बेचने वाले को खिलाफ कई बार ग्रामीण महिलाओं महिला संगठनों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं. इसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध महुआ शराब बेचने वालों की हौसले बुलंद हैं.
गांव की वार्डों में शाम होते ही शराबियों की आवाजाही शुरु हो जाती है. जिससे गांव की शांति व्यवस्था बिगड़ रही है. हम आपको बता दें कि ग्राम सकराली के महिला संगठनों द्वारा 10 जनवरी को लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सक्ती और थाना प्रभारी डभरा और जिला आबकारी अधिकारी को अवगत करा चुके हैं. इसके बाद भी ग्राम सकराली के वार्ड क्रमांक 8, 9, 10 और 11 में धड़ल्ले से महुआ शराब बिक्री हो रही है. जिससे वार्ड में अवस्यक बच्चे और पुरुष शराब पीकर महिलाओ से गली में गाली गलौच करते हैं. और घर का चावल भी पुरुष बेचकर दारु पी रहें है. जिसके कारण महिलाओं का जीना मुश्किल हो गय है और गलियों में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. ग्राम सकराली के महिला संगठनों ने फौरन अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध बिक्री बंद करवाने की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



