अतिक्रमण के खिलाफ पहुंचा नगर निगम का अमला, कब्जाधारी महिला ने अधिकारी-कर्मचारियों से की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

Municipal corporation staff arrived against encroachment, the encroacher woman misbehaved with the officers and employees, video went viral

अतिक्रमण के खिलाफ पहुंचा नगर निगम का अमला, कब्जाधारी महिला ने अधिकारी-कर्मचारियों से की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर : शहर में एक तरफ नगर निगम लगातार अवैध कब्जा किए गए जगहों पर कारवाई कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कब्जाधारियों के हौसले में जरा भी कमी नहीं आ रही है.
इधर नगर निगम के अतिक्रमण अमले को हेमू नगर अन्नपूर्णा कालोनी में रोड़ के ऊपर बनाये गये शेड़ को हटाने पहुंचे. इसी दरमियान जिसने शेड बना रखा था. उस महिला ने अधिकारियों से हुज्जत बाजी की और धमकी देने की कोशिश की. लेकिन अतिक्रमण अमला भी कारवाई करने से कहा रुकने वाला था. महिला की लाख धमकियों के बावजूद भी अतिक्रमण अमला ने अपना काम जारी रखा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI