शराब-फैक्ट्री में प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने वाला गया जेल, खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताकर सीईओ को दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार
One who raised voice against pollution in liquor factory went to jail threatened to kill CEO by calling himself Lawrence Bishnoi henchman arrested
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में एक युवक ने खुद को लोरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सीईओ को जान से मारने की धमकी दे डाली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है.
आरोपी युवक छेरका बाँधा स्थित वेलकम डिस्लरी मे पहले काम करता था. काम से निकाल देने के बाद युवक अपना आपा खो चूका था. और फैक्ट्री में हो रहे प्रदूषण के खिलाफ शिकायत करने सीईओ के पास पहुंचा था.
बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में था. युवक ने सीईओ को खुद को लोर्रेंश बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद सीईओ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी पिंटू मरकाम पिपरतराई कोटा का रहने वाला है. जिसका काम छूट जाने और पत्नी से तलाक हो जाने की वजह से युवक परेशान हो चूका था. आरोपी पिंटू को आगे की कार्यवाही के लिए जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



