दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार माजदा ने युवक को मारी ठोकर, फैक्ट्री के कैमरा ऑपरेटर की मौत, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
Painful road accident speeding Mazda hits young man factory camera operator dies police arrests driver
बिलासपुर : बिलासपुर जिले में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सीपत पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम ठरकपुर निवासी बलराम पटेल पिता प्रशांत पटेल उम्र 22 साल ग्राम पंधी में बोरी फैक्ट्री में कैमरा ऑपरेटर था. जो शनिवार की रात ड्यूटी करने बोरी फैक्ट्री गया था.
प्रशांत रविवार की सुबह 7 बजे ड्यूटी से छुट्टी होने पर किसी काम से बिलासपुर की तरफ निकला था. तभी ग्राम पंधी में दीवान राइस मिल के ठीक सामने कोरबा से बिलासपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार माजदा नम्बर CG10 R 0790 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए प्रशांत को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे की खबर मिलते ही सीपत पुलिस की टीम घटनास्थल पहूंची. जहां प्रशांत को हॉस्पिटल भेजवाया गया. सिर में गंभीर चोट होने की वजह से रास्ते में ही प्रशांत की मौत हो गई. पुलिस ने माजदा जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



