प्राचार्य, बीईओ, बाबू और शिक्षक ने मांगी घूस, ACB ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Principal, BEO, clerk and teacher demanded bribe, ACB took major action, education department officials and employees arrested while taking bribe, commotion ensued

प्राचार्य, बीईओ, बाबू और शिक्षक ने मांगी घूस, ACB ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गिरफ्तार, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

जशपुर/मुंगेली : छत्तीसगढ़ एसीबी ने शिक्षा विभाग में पदस्थ प्राचार्य, बीईओ, दो बाबू और शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत लेते इन सभी को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ईश्वर लाल भारती निवासी सरकंडा बिलासपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत किया कि उनकी शासकीय माध्यमिक शाला जरहागांव मुंगेली से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद जीपीएफ पेंशन और ग्रेच्यूटी राशि का बिल निकलवाने के लिए डीडीओ के पास गया था. शाउमावि पदमपुर मुंगेली में पदस्थ डीडीओ सह प्राचार्य मालिक राम मेहर और बाबू हनी शर्मा के द्वारा बिल के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की गई.
पीड़ित द्वारा रुपये देने के बाद भी बिल के एवज में 10 हजार की और मांग की गई थी. पीड़ित परेशान हो गया और रिश्वत नहीं देना चाहता था. बल्कि आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था.
शिकायत सत्यापन दौरान मोलभाव कर 8,000 रुपये में सहमति हुई. आज 10 जनवरी को ट्रेप आयोजित कर आरोपी मालिक राम मेहर और हनी शर्मा को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जशपुर में रिश्वत लेते जिला सरगुजा के बीईओ, बाबू, शिक्षक गिरफ्तार
इसी तरह एसीबी की दूसरी बड़ी कार्रवाई जशपुर में हुई। शिकायतकर्ता सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में शिकायत किया कि वह शा.क.पू.मा.शा. बोदा बतौली में पूर्व में पदस्थ था. जहां से ट्रांसफर के बाद बागबहार जशपुर से वेतन आहरण के लिए एलपीसी (अंतिम वेतन प्रमाण पत्र) और सेवा पुस्तिका देने के एवज में बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर और सहायक ग्रेड-2 राजकुमार प्रसाद द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी.
सहायक शिक्षक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. पीड़ित सहायक शिक्षक ने इसकी शिकायत ACB अंबिकापुर में दर्ज कराई.
एसीबी ने शिकायत की जांच के बाद 10 जनवरी को ट्रेप आयोजित कर बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, राजकुमार प्रसाद और उनके सहयोगी अनुराग बरई सहायक शिक्षक प्रा.शा. धरमपुर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI