मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ऑनलाइन ठगी, पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी, आरोपिया मंजू पाटले गिरफ्तार
Online fraud of Rs 45 lakh in the name of getting a job in the ministry threat to kill if asked for money accused Manju Patle arrested
बिलासपुर : मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बाकायदा ऑनलाइन पैसा लिया है. जब नौकरी नहीं लगी और पैसा वापस मांगने लगे तो जान से मारने की धमकी देने लगी.
मिली जानकारी के मुताबिक शरद चन्द्र वर्मा पिता राज कुमार वर्मा उम्र 40 साल निवासी पाटलीपुत्र कालोनी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी पत्नि जिला अस्पताल बिलासपुर में नर्स के पद पर कार्यरत है. वहां मंजू पाटले नामक महिला भी नर्स है. जिससे इसकी पत्नी और मंजू पाटले के साथ अच्छी जान पहचान है. जिससे वर्ष 2022 में वे लोग अन्य स्टाफ के साथ रायपुर पिकनिक पर गए थे. वहां मंजू पाटले ने सतीश कुमार सोनवानी नामक व्यक्ति से मिलवाया और मंत्रालय रायपुर में अधिकारी होना बताया. साथ ही मंत्रालय में नौकरी लगाने का लालच दिया.
मंजू पाटले से अच्छी जान पहचान होने की वजह से उसकी बातों पर यकीन कर मंत्रालय में नौकरी लगने की मंशा से अलग-अलग किस्तों में मंजू पाटले के कहने पर सतीश सोनवानी के गूगल पे एकाउण्ट पर कुल 4 लाख 59 हजार 551/- रुपया ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिया. काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर मंजू पाटले से पैसों की मांग करने पर टाल मटोल करने लगी.
इसी तरह सतीश सोनवानी को भी पैसों के लिए बोलने पर वह कोई जवाब नहीं दिया और नम्बर ब्लॉक कर दिया है. कुछ दिन बाद मंजू पाटले ने भी नम्बर ब्लॉक कर दिया. अस्पताल में मिलने पर पैसा वापस नहीं करूंगी जो करना है कर लो. ज्यादा परेशान करोगे तो मरवा दूंगी कहते हुये धमकी दे रही है.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया. जिनके द्वारा आरोपियों को फौरन गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया. जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में म.प्र.आर. संगीता नेताम के हमराह टीम तैयार कर आरोपिया मंजू पाटले के सकुनत में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
आरोपी
मंजू पाटले पिता ब्यासनारायण पाटले उम्र 35 साल निवासी ग्राम भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम टिकरापारा मन्नू चौक थाना सिविल लाईन
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



