इंसानियत को किया शर्मसार, 5 महीने की गर्भवती के पेट में मारपीट करते हुए कुदी सास, चप्पलों से मारा, Video देखकर कांप जाएगी रुह, जांच में जुटी पुलिस

Humanity put to shame, mother-in-law jumped on the stomach of a 5-month pregnant woman while beating her, hit her with slippers, soul will tremble after watching the video, police engaged in investigation

इंसानियत को किया शर्मसार, 5 महीने की गर्भवती के पेट में मारपीट करते हुए कुदी सास, चप्पलों से मारा, Video देखकर कांप जाएगी रुह, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सामने आया है. यहां अपने ससुराल पहुंची गर्भवती को उसके ससुराल वालों ने अमानवीय हरकत करते हुए खूब मारपीट की. गर्भावस्था और परेशानी को समझते हुए भी एक महिला उक्त पीड़िता के पेट के ऊपर कुदती हुई नजर आ रही है. मारपीट करने वाली महिला पीड़िता की सास बताई जा रही है. आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे. मारपीट करने वालों ने उसके माता-पिता को भी नहीं बक्शा.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता अनुषा गुप्ता और आर्मी का जवान (प्रार्थिया के बताए मुताबिक) मधुसुदन गुप्ता ने कुछ समय पहले ही आर्य समाज, बिलासपुर में शादी की थी. अनुषा रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में आया बाई का काम करती थी. 6 जनवरी की रात 10 बजे अनुषा गुप्ता ने अपनी मां को फोन कर बताया कि वो अपने पति के साथ ट्रेन से वापस घर जा रही है. इस दौरान रास्ते में मधुसुदन गुप्ता बाथरुम जाने की बात कहकर अचानक चलती ट्रेन से गायब हो गया. जब ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने पर भी वापस नही लौटा, तो पीड़िता ने इसकी खबर अपने परिजनों को दी.
अनुषा के परिजन उसे लेकर घरघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेंण्डा नावापारा लेकर आ गए. अगले दिन अनुषा अपने माता-पिता के साथ पति मधुसुदन के ग्राम टिनमिनी पहुंची. यहां मधुसुदन के बारे में पूछताछ करने पर अनुषा और उसके परिवार वालों के अभद्रता की गई. मधुसुदन के मां-बाप, मामा और अन्य लोगों ने मधुसुदन को कहा छुपा दिये हो कहकर गाली गलौज की और अमानवीय कृत्य किया.
इस दौरान तीनों को काफी चोटें आई. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं शिकायत के बाद पुसौर पुलिस ने इस मामले में धारा 115, 296, 3(5) 351 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

https://x.com/lalluram_news/status/1877698217602691456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1877696536215167401%7Ctwgr%5E81c8efe795937a5eb81d3a171c46331744c1a9cf%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fcg-news-humanity-has-died-mother-in-law-jumped-into-stomach-of-a-5-month-pregnant-woman-hit-her-with-slippers-watch-video%2F