सड़क किनारे मिली युवक की लाश, झाड़ियां के पास पड़ी बाइक, हत्या या हादसा?, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच
Dead body of a young man found on the roadside bike lying near the bushes murder or accident sensation spread in the area police is investigating the matter
रायगढ़ : तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलुपारा-कोंडकेल मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली है. लाश के बगल में एक बाइक भी पड़ी हुई है. हिंडालको ऑफिस की तरफ जाने वाली सड़क से पहले टर्निंग में यह घटना घटित हुई है. फिलहाल यह हादसा है या किसी के द्वारा हत्या कर लाश फेंकी गई है. यह साफ नहीं हो पाया है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मदन सुंदर राठिया उम्र 35 साल निवासी हिंजर के रुप में हुई है. जो आसपास स्थित कंपनी में काम करता था. घटना बीती रात की बतलाई जा रही है. फिलहाल युवक की मौत हादसे में हुई है..? या हत्या की गई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



