मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 50 जूनियर्स के सिर मुंडवाए, वाट्सएप ग्रुप पर फोटो की मांग, MBBS के दो सीनियर छात्र अंशु जोशी व दीपराज वर्मा सस्पेंड
Ragging in medical college heads of 50 juniors shaved demand for photos on WhatsApp group two senior MBBS students Anshu Joshi and Deepraj Verma suspended
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है. इस घटना में मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स ने पहले फर्स्ट इयर के करीब 50 जूनियर छात्रों के सिर मुंडवाए और उन्हें शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया. घटना अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है. जिसमें सीनियर्स ने जूनियर्स को विशेष ड्रेस कोड में आने का आदेश भी दिया. जिसमें स्कूल शूज, स्कूल बैग और विशेष तेल लगाने की शर्तें शामिल थी.
पीड़ित छात्रों ने इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते हुए 26 अक्टूबर को एंटी रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज करवाई. जांच में मामले की पुष्टि होने पर कॉलेज प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एमबीबीएस सेकेंड ईयर के दो छात्रों अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. इन छात्रों पर सभी क्लासेस और क्लीनिक पोस्टिंग में भाग लेने पर रोक लगाई गई है. कॉलेज प्रशासन ने 4 नवंबर को यह फैसला लिया.
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद कई लोगों ने नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) को टैग कर कार्रवाई की मांग की. इस घटना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने भी गंभीरता जताई और कॉलेज प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की. घटना के बाद से रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया गया है. पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत जिन सेकंड ईयर के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनमें अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेकेंड ईयर के छात्रों ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर जूनियर लड़कियों की तस्वीरें मंगवाई थी. इसके साथ ही नए प्रवेशित छात्रों को मुंडन करने, ढीले कपड़े पहनने, साधारण बैग का उपयोग करने और साधारण जूते पहनने का निर्देश दिया गया था.
रायपुर मेडिकल कॉलेज में करीब नौ साल बाद रैगिंग की घटना सामने आई है. इस घटना ने एक बार फिर से उच्च शिक्षा संस्थानों में रैगिंग के बढ़ते मामलों पर चिंता को बढ़ा दिया है. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. और उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



