विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का युवा कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, जिले और विधानसभावार की सह-प्रभारियों की नियुक्ति

Youth Congress made a unique demonstration after the arrest of MLA Devendra Yadav appointed coincharges of district and assembly wise

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का युवा कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, जिले और विधानसभावार की सह-प्रभारियों की नियुक्ति

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का युवा कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन

दुर्ग : भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तारी के बाद लगातार छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल गरम है. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार कई  प्रदर्शन कर रही है. तो वहीं इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सुपेला चौक पर भैंस के सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया.
आपको बता दे कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा तमाम तरह के प्रदर्शनों के बाद अब दुर्ग जिला युवा कांग्रेस फिर से देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध प्रदर्शन किया है. जिसके अंतर्गत सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
आपको बता दे की बलौदाबाजार हिंसा मामले पर बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई नगर के कोंग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. तो वही अब तक 4 पेशी होने के बाद उन्हें जमानत नही मिल पाई है. जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के बीजेपी सरकार पर लगातार आरोप लग रही है.
वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पिछले एक महीने से बिना सबूत के जेल में बंद कर कर रखा गया है. सतनामी समाज के हिंसात्मक घटनाओं में शामिल होने को लेकर गिरफ्तारी की गई थी. पिछले एक महीने से लगातार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रिहाई की मांग की जा रही है. हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ की सरकार को जगाने के लिए भैंस के सामने बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस ने सह प्रभारियों एसए सम्पत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ को जिला और विधानसभावार जिम्मेदारी सौंप दी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

कांग्रेस के दबाव में सीमेंट के दाम कम करने मजबूर हुई प्रदेश सरकार -धनंजय ठाकुर

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के आंदोलन धरना प्रदर्शन और दबाव के चलते ही सीमेंट के बढ़े हुये दाम में कमी करने को उद्योगपति मजबूर हुए हैं और सरकार दबाव में आयी है. भाजपा की सरकार तो उद्योगपतियों के सामने घुटना टेक दी थी. सीमेंट निर्माता ने कम्पनियों ने सिंडिकेट बनाकर सरकार को ठेंगा दिखाते हुए सीमेंट की बोरी में 50 रु तक की वृद्धि कर दिये थे और सरकार में बैठे लोग मौन थे. इस बढ़ोतरी में सरकार की हिस्सेदारी थी.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उद्योगों में उत्पादन होने वाला सीमेंट छत्तीसगढ़ के बाहर के राज्यों में 20 रु से 25 रु कम था. जबकि छत्तीसगढ़ में 50 रु महंगा था. जबकि सीमेंट बनाने रॉ मटेरियल, बिजली, मैन पावर छत्तीसगढ़ में सस्ते दरों पर उपलब्ध है. राज्य की भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों की हाथों की कठपुतली है. इन्हें गरीबों की चिंता नहीं थी. बल्कि पूंजीपतियों से वसूली करने में सरकार खुद शामिल थी.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद गरीबों के मकान बनाने के सपने को कुचल दिया गया है. सीमेंट के दाम में 50 रु की वृद्धि कर दी गई थी. रेत के दाम 7000 रु प्रति ट्रक से बढ़कर 18000रु ट्रक हो गया है. स्टील के दाम ईट के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दिया गया है. यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb