गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ छग कर्मचारी अधिकारी चार सूत्रीय मांगो को लेकर दो चरणों के आंदोलन में होंगे शामिल

Government Employees Welfare Association Chhattisgarh Chhattisgarh employee officers will participate in two phase movement regarding four point demands

गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ छग कर्मचारी अधिकारी चार सूत्रीय मांगो को लेकर दो चरणों के आंदोलन में होंगे शामिल

रायपुर : गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर चार सूत्रीय मांगो को लेकर दो चरणों के आंदोलन में शामिल होगा.
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग, उप प्रांताध्यक्ष भोलाराम मरकाम, प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती संगीता पाटले, अंजू लता टंडन ने बताया कि आंदोलन मोदी की गारंटी पर छग सरकार वादा पूरा करने में नाकामयाब रहा. इसलिए कर्मचारी अधिकारी एकजुट होकर आंदोलन का फैसला लिया है.
हमारी मुख्य मांगो में केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर! चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता, 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण शामिल हैं. आंदोलन के प्रथम चरण में 11 सितंबर 24 बुधवार को 33 जिला मुख्यालय में मशाल रैली और प्रदर्शन तथा 27 सितंबर शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर राज्य के कर्मचारी अधिकारी शामिल होंगे.
संगठन के एम के राणा, संतोष सोनकर, हुलासी साहु बंसन्त बंजारे, बसंत जांगड़े, परस अंचल मेहतु कुरेटि, नरसिंह मंडावी, एवन बंजारे, खेमसिंग बारले, लखु ढिढि, सनत बंजारे मनीराम ध्रुव, मनोज टंडन, दिनेश रक्सेल, भीमसेन मनहरे, पियासी बघेल, चतुर्वेदी अर्चना भारद्वाज, इक्की भास्कर ने संगठन के सभी सदस्यों व पदाधिकारी से आग्रह कर आंदोलन में पूर्ण सहभागिता के साथ शामिल होकर आंदोलन को कामयाब बनाने की अपील की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb