कन्या छात्रावास में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा, घेराव और चक्का जाम करने के लिए छात्राओं को प्रेरित का लगा आरोप में NSUI छात्रों पर FIR दर्ज
FIR lodged against NSUI students on charges of instigating girl students to enter the girls hostel and disrupt government work gherao and block the road
बिलासपुर : पचपेड़ी क्षेत्र के कन्या छात्रावास में एक गंभीर घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) से जुड़े छात्रों पर दो एफआईआर दर्ज की है.
आरोप है कि जब शासकीय अधिकारी छात्रावास की बालिकाओं से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान NSUI के छात्रों ने छात्रावास परिसर में प्रवेश कर बालिकाओं को चक्का जाम और आंदोलन के लिए उकसाने की कोशिश की.
पुलिस ने आरोप लगाया कि NSUI के छात्र नेताओं ने कन्या छात्रावास में बिना अनुमति के प्रवेश किया और बालिकाओं को शासकीय कार्य के दौरान उकसाने की कोशिश की. छात्र नेताओं ने बालिकाओं को सड़क जाम करने, भीड़ इकट्ठा करने और सरकारी दफ्तरों का घेराव करने की योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित किया.
प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. एक प्राथमिकी चक्काजाम कराने के प्रयास के लिए और दूसरी शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.
इस मामले में जांच जारी है और संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



