कवि सम्मेलन देखने गए शिक्षक की मिली लाश, नाक और पसलियों में चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Dead body of teacher who had gone to watch Kavi Sammelan found injury marks on nose and ribs family members expressed fear of murder police engaged in investigation
बिलासपुर : बिलासपुर में हुए कवि सम्मलेन में शामिल होने गए शिक्षक की संदिग्ध हालत में लाश् मिली है. मृतक के शरीर में चोंट के निशान पाए गए हैं. जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात बिलासपुर पुलिस मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कवि सम्मेलन में शामिल होने रतनपुर वार्ड क्रमांक 5 कसेरपारा निवासी तीन शिक्षक भी गए थे. कवि सम्मेलन देखकर रात करीब एक-डेढ़ बजे कार से वापस लौटे. तीनों शिक्षकों को उनके घर के पास उतार दिया. इनमें से दो शिक्षक तो अपने घर सकुशल पहुंच गए. लेकिन पथरिया में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र कसेर उम्र 54 साल घर नहीं पहुंचा.
रात भर परिजन उसकी प्रतीक्षा करते रहे. सुबह बिकमा तालाब नेताजी स्कूल के पास सड़क किनारे नाले के करीब संदिग्ध हालत में शिक्षक की लाश देखी गई. लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी. शव के नाक और पसली में चोट के निशान मिले हैं.
पुलिस को शक है कि नशे की हालत में गिर जाने की वजह से लगी चोट के चलते राजेंद्र कसेर की मौत हुई होगी. लेकिन राजेंद्र कसेर के परिजनों ने पूरे घटनाक्रम पर शक जताते हुए कहा कि राजेंद्र कसेर की मौत स्वाभाविक नहीं लगती और इसकी जांच की जरुरत है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



