स्कूल से लौटकर तालाब में नहाने गए दो मासूम चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में छाया मातम

Two innocent cousins ​​who went to take a bath in a pond after returning from school died by drowning in the pond, family members are inconsolable, mourning prevails in the village

स्कूल से लौटकर तालाब में नहाने गए दो मासूम चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में छाया मातम

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. खल्लारी थाना क्षेत्र के सोरम सिंघी गांव में तालाब में नहाने गए दो मासूम चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह हादसा यह घटना खल्लारी थाना क्षेत्र के सोरम सिंघी गांव में हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक द्रोण निषाद पिता मदन निषाद उम्र 8 साल और दुष्यंत निषाद पिता डगेश्वर निषाद उम्र 7 साल स्कूल से लौटने के बाद दुसरे बच्चों के साथ गांव के पास के तालाब में नहाने गए थे. उनके साथ करीब 8-10 दुसरे बच्चे भी मौजूद थे. नहाते वक़्त अचानक दुष्यंत और द्रोण गहराई में चले गए और डूबने लगे.
दोनों बच्चों को डूबता देख दुसरे बच्चों ने शोर मचाया. जिसे सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े. हालांकि जब तक ग्रामीण तालाब तक पहुंचे. तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.
इस मामले की खबर मिलते ही खल्लारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.
इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों बच्चों के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं और गांव के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. मृतक बच्चों के घरों में मातम का माहौल है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. हादसे के बाद से गांव में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है. वहीं बच्चे की सुरक्षा को लेकर परिजनों में भी चिंता देखी जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB