दादी पहुंची थाने, कांग्रेस पार्षद पोते पर लगाया जमीन विवाद में मारपीट और गला दबाने का गंभीर आरोप, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
Grandmother reached the police station, accused the grandson of Congress councillor of assault and strangulation in a land dispute, FIR registered, police engaged in investigation
बिलासपुर : बिलासपुर जिला के सकरी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां वार्ड क्रमांक 1 के कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर अपनी बुजुर्ग दादी की जमीन बेचने और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. बुजुर्ग महिला राजकुमारी भारते उम्र 70 साल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता राजकुमारी भारते, निवासी कुदुदंड, सकरी के दलदलिहापारा स्थित अपने पैतृक घर में अपने पुत्र-पुत्रवधू और पोते-पोतियों के साथ रहती हैं. कुछ दिन पहले वह अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा स्थित संपत्ति देखने गई थीं. जहां उन्होंने अपने पोते पार्षद अमित भारते से उस संपत्ति को बेचने का कारण पूछा. जो उनकी खुद की (राजकुमारी भारते के) नाम पर थी. पूछताछ से नाराज होकर अमित ने कथित रुप से अपनी दादी का गला दबाकर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उसने गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के समय मौजूद भाई नंदकुमार को भी अमित ने गाली देते हुए धमकाया और घर से बाहर निकाल दिया.
राजकुमारी भारते की शिकायत पर सकरी पुलिस ने पार्षद अमित भारते के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
यह पहली बार नहीं है जब पार्षद अमित भारते विवादों में घिरे हैं. तीन साल पहले सितंबर 2022 में उनके खिलाफ एक सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया था. उस समय उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर एक इंजीनियर को भारी ब्याज पर रकम उधार दी थी. आरोप है कि उन्होंने मूलधन से कहीं अधिक ब्याज वसूल किया और लगातार दबाव बनाने पर वह इंजीनियर मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर हुआ. इस मामले में भी पुलिस ने अमित भारते सहित तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था.



