दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार दो युवक, दोनों की मौके पर मौत, पसरा मातम

Tragic road accident: Two young men riding a motorcycle were hit by a speeding trailer while overtaking, both died on the spot, causing mourning.

दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरटेक के दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार दो युवक, दोनों की मौके पर मौत, पसरा मातम

रायगढ़ : रायगढ़-जशपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. यह हादसा पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरवानी के पास हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक से रायगढ़ से घरघोड़ा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान गैरवानी के पास सामने चल रहे तेज रफ्तार ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे ट्रेलर की चपेट में आ गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों युवक बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे और रायगढ़ क्षेत्र के किसी प्लांट में काम करते थे. प्रिंस कुमार सिंह 18 साल निवासी कटिया औरंगाबाद, मुन्ना कुमार समाबिघा औरंगाबाद दोनो अपने परिचित से मिलने नवदुर्गा प्लांट गए थे जहां से गेरवानी की ओर बाइक से जा रहे थे. उसी दिशा से आ रहे ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.
इस हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की खबर मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. आगे की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t