दंतेश्वरी मंदिर में आधी रात दरवाजा तोड़कर घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ, आम जनता के लिए दर्शन बंद, घटना CCTV में कैद

Thieves broke into the Danteshwari temple at midnight, stealing gold and silver jewellery. Public darshan was closed, and the incident was captured on CCTV.

दंतेश्वरी मंदिर में आधी रात दरवाजा तोड़कर घुसे चोर, सोने-चांदी के जेवरात पर किया हाथ साफ, आम जनता के लिए दर्शन बंद, घटना CCTV में कैद

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चोरों के हौंसले बुलंद है. इस बार चोरों ने प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर को निशाना बनाया. मंदिर में देर रात बड़ी चोरी की वारदात हुई है. अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे के दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और माता दंतेश्वरी के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर को सुरक्षित कर जांच शुरु कर दी गई है. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. वहीं चोरों की आवाजाही के सुराग जुटाने के लिए शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. जो टूटे ताले, दरवाजे और दुसरे सबूतों की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच जारी है और जल्द ही चोरी में शामिल आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जांच की वजह से आम लोगों के लिए मंदिर के कपाट अस्थाई रुप से बंद दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB