मां की बीमारी का डर दिखा व्यापारी से ठगी, पूजा-पाठ से इलाज कराने मंदिर में रखवाए सोने के जेवर-कैश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

A businessman was duped by fear of his mother's illness, and gold jewellery and cash were kept in a temple to be treated with prayers. Two accused, including a woman, were arrested.

मां की बीमारी का डर दिखा व्यापारी से ठगी, पूजा-पाठ से इलाज कराने मंदिर में रखवाए सोने के जेवर-कैश, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग/भिलाई : अंधविश्वास के नाम पर करीब 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो ठगों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपए सहित 4 मोबाईल बरामद किया है. करीब 5 लाख के सोने के कंगन लेकर भागने वाले एक अन्य आरोपी की पुलिस पातासाजी कर रही है. यह मामला भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिंधी कालोनी निवासी संजय अठवानी ने 21 जनवरी को छावनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 15 दिन पहले उसकी दुकान संजय साइकिल स्टोर्स पर दो लोग साइकिल देखने के बहाने पहुंचे. सामान्य बातचीत में उन्होंने अपना नाम राजू बताते हुए उसका मोबाईल नंबर ले लिया. इस बीच उन्हें जानकारी हुई की उनकी मां की तबीयत खराब रहती है.
राजू ने दावा किया कि वह पूजा पाठ और देवी साधना के जरिए उसकी मां को बिल्कुल ठीक कर देगा. लेकिन इसके लिए उसे खर्चा करना पड़ेगा. इसके बाद चढ़ावे के रुप में एक नारियल और 1100 रुपए 16 जनवरी को राजू को उसने दिए. आरोपियों ने कहा की विधिवत पूजा कराई जाएगी तो उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी.
इसके लिए मां के पहने हुए सोने के कंगन और चार लाख रुपए घर के मंदिर में रखने की बात कही गई. फिर कुछ देर बाद उसे कंगन और 8 लाख की रकम को लेकर पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास बुलाया गया. आरोपियों ने कंगन और 8 लाख रुपए उन्हें सौंप कर घर चले जाने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि वे शाम को घर आकर पूजा करा जाएंगे. लेकिन शाम को जब उसे फोन किया गया. तब मोबाईल बंद आने पर शक हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है.
संजय की शिकायत पर छावनी थाना पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरु की. रेल्वे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर एक महिला सहित 3 लोग ऑटो रिक्शा में बैठ रायपुर की तरफ रवाना होते दिखाई दिए. इसी निशानदेही पर पुलिस टीम पीछा करते हुए रायपुर के सरोना के एक मकान में दबिश दी. पुलिस ने मौके से चित्रकूट यूपी के बाबूलाल और एक बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपए कैश बरामद किया. मामले का मुख्य आरोपी शंकर 5 लाख के सोने के कंगन लेकर फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB