किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आज केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुटे युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता

Youth Congress and NSUI workers are preparing to show black flag to Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan today against anti-farmer policies

किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आज केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुटे युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता

दुर्ग : युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाने की तैयारी के लिए सेक्टर-5 में एक विशेष बैठक आयोजित की.
बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सिर्फ झूठे वादों और दिखावे की राजनीति कर रही है. किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देने का वादा किया गया था. लेकिन हकीकत में सिर्फ 2400 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान हो रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली बिल में दी गई राहत को खत्म कर भाजपा सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी है.
इसके अलावा किसानों को बारदाना तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे उन्हें अपनी उपज बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. टोकन वितरण की व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. और किसान घंटों लाइनों में खड़े रहने को मजबूर हैं. भाजपा सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है और उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रही है.
युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने इन मुद्दों पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब भाजपा सरकार को उसकी विफलताओं का जवाब देना होगा.
इसी कड़ी में कल कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को काला झंडा दिखाकर किसानों की आवाज को मजबूती से उठाया जाएगा. बैठक में विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई और इसे कामयाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का फैसला लिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI