दर्दनाक सड़क हादसा, ओवरब्रिज पर बुलेट में सवार होकर जा रहे दो युवकों की बाइक डिवाडर से टकराने से एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
Painful road accident, two youths riding a bullet on the overbridge collided with the bike divider, one died, the other is in critical condition

दुर्ग : बीती रात दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शंकर नगर निवासी दो युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे. जब उनकी बाइक ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई, हादसे में विवेक उमरे (मृतक) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक संगीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग से धमधा रोड को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर ब्रिज में रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच शंकर नगर निवासी विवेक उमरे और उसका दोस्त संजीत साहू बुलेट CG07 CT 8916 से धामधा की तरफ से दुर्ग आ रहे थे. वो लोग फ्लाई ओवर ब्रिज से होते हुए दुर्ग की तरफ आ रहे थे.
उनकी बुलेट काफी तेज रफ्तार में थी. ब्रिज में अचानक मोड़ आने और सामने सुरक्षा की दृष्टि से रखे पुलिस बेरीकेट्स को देखकर वो लोग हड़बड़ा गया. उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क में स्किट कर गई. बाइक की रफ्तार ज्यादा होने से दोनों बाइक के साथ सड़क पर कई मीटर तक घिसटे और सामने रखे लोहे के बेरीकेट्स से उनका सिर टकरा गया.
इस सड़क हादसे में बुलेट सवार दो दोस्त बुरी तरह घायल हो गए. इसमें एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत नाजुक है. खबर मिलते ही पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने विवेक उमरे को मृत घोषित कर दिया और संजीत साहू का इलाज चल रहा है. मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की जरुरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI