डीजल खत्म हुआ तो मालिक ने ड्राइवर को थार में बैठाकर लाया गोडाउन, बांधकर बेरहमी से पीटा, छुड़ाने आए साले से स्कूटी-मोबाइल छीना
When the diesel ran out, the owner brought the driver to the godown in a Thar, tied him up and beat him mercilessly, and snatched the scooter and mobile phone from his brother who came to rescue him.
दुर्ग-भिलाई : दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक गंभीर मामले का पर्दाफाश किया है. आरोप है कि वाहन मालिक और उसके साथियों ने एक ट्रक चालक को जबरन कार में बैठाकर गोडाउन में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रविंद्र यादव पिता स्व दुलार यादव, उम्र 40 साल, निवासी हाउसिंग बोर्ड मुर्गा चौक जामुल ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी कि 18 सितंबर 2025 को वह ट्रक नम्बर CG04 CH 8511 लेकर असनसोल, कोलकाता से चैनल लोड कर भिलाई लौट रहा था. इसी दौरान सिमगा पहुंचते ही ट्रक का डीजल खत्म हो गया. इस पर वाहन मालिक विक्रम सिंह को फोन कर जानकारी दी गई. शिकायतकर्ता के मुताबिक इसके बाद वाहन मालिक विक्रम सिंह अपने मुंशी इरफान अहमद और साथी मंदीप सिंह के साथ काले रंग की थार गाड़ी में सिमगा पहुंचा. वहां आरोपियों ने प्रार्थी पर डीजल चोरी का आरोप लगाकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जबरदस्ती कार में बैठाकर हथखोज स्थित गोडाउन में ले गए.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने गोडाउन के कमरे में प्रार्थी को बंद कर दिया और बेल्ट और मुक्कों से बुरी तरह पीटा. आरोपियों ने उसका मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस और कपड़े भी छीन लिया. विक्रम सिंह ने प्रार्थी को धमकाते हुए अपने घर से जेवर और पैसा मंगवाने के लिए मजबूर किया. डर के माहौल में प्रार्थी ने पत्नी को फोन कर गाड़ी और स्कूटी मंगाने को कहा. जब उसका साला संतु स्कूटी लेकर गोडाउन पहुंचा तो आरोपियों ने स्कूटी छीन ली और उसके साथ भी मारपीट कर भगा दिया.
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे कोरे कागज पर जबरन अंगूठा लगवाया और धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत की तो जान से मार देंगे. किसी तरह मौका पाकर वह रात में गोडाउन से भाग निकला और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के आधार पर पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 140(3), 309(3), 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया. जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने 27 सितंबर 2025 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और स्कूटी भी बरामद किया है.
गिरफ्तार
हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम पिता कुलदीप सिंह, उम्र 41 साल, निवासी बोरसी कदमप्लाजा, मधुबन नगर, भोला किराना दुकान थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग
मंदीप सिंह पिता भीखम सिंह, उम्र 31 साल, निवासी शीतला पारा हथखोज, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग
इरफान अहमद पिता स्व. अब्दुल सलीम अहमद, उम्र 47 वर्ष, निवासी एलआईजी 293, हुडको, थाना भिलाई नगर, जिला दुर्ग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



