मामूली विवाद में टांगी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति इंदर राम को किया गिरफ्तार, परिजनों में पसरा मातम

A minor dispute led to the wife's death by a brutal attack with a sickle. Police arrested the absconding husband, causing mourning among the family and the village.

मामूली विवाद में टांगी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति इंदर राम को किया गिरफ्तार, परिजनों में पसरा मातम

सरगुजा : सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने मामूली विवाद पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद फरार आरोपी  इन्दर राम पम्पापुर थाना दरिमा जिला सरगुजा को दरिमा पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है. घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशा और क्षणिक आवेश रिश्तों को तबाह करने का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के पंपापुर गांव निवासी इंदर राम और उसकी पत्नी सवीना के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी इंदर राम ने घर में रखी टांगी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, हमले में गंभीर रुप से घायल सवीना को पहले अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति इंदर राम मौके से फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच मुखबिर से खबर मिली कि आरोपी गांव वापस आया है। दरिमा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी इंदर राम को गिरफ्तार कर लिया.
दरिमा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी इंदर राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में अक्सर पत्नी से विवाद करता था. नशे की हालत में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि नशा और आपसी विवाद कैसे रिश्तों को तबाह कर देता है. सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में नशा, घरेलू हिंसा और छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़े हत्या जैसी घटनाओं को जन्म दे रहे हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि समाज में इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता और परामर्श की जरूरत है.
घटना के बाद मृतका सवीना के परिजनों और गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी. किसी ने कल्पना नहीं की थी. पुलिस ने लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह के विवाद को हिंसा की ओर न ले जाएं और समय रहते थाने या पंचायत में इसकी जानकारी दें. साथ ही लोगों से नशे से दूर रहने की भी अपील की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t