शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

Bike riders returning after seeing a girl for marriage were hit by a high speed pickup, 3 youths died on the spot

शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

बलरामपुर : तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है और मौतों का सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन युवकों की जान चली गयी. हादसे की खबर के बाद शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हादसा इतना भयावह था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. ये हादसा चिरईघाट के पास हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक  शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतकों की पहचान फूलसाय, कोटपाली निवासी खेलसाय और भंडारी जगिमा पटना निवासी के रुप में हुई.
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने लोगों को समझाते हुये सड़क से हटाया और जाम को खुलवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि ये सभी शादी के लिए लड़की देखकर सबाग से लौट रहे थे. तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. मामले में शंकरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात पिकअप वाहन की तलाश कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI