छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में 11 हजार से ज्यादा लोगों से 54 करोड़ रुपये की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से आरोपी जितेन्द्र गिरफ्तार

More than 11 thousand people were cheated of Rs 54 crore in 8 districts of Chhattisgarh, chit fund company director Jitendra arrested from Indore

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में 11 हजार से ज्यादा लोगों से 54 करोड़ रुपये की ठगी, चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से आरोपी जितेन्द्र गिरफ्तार

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 54 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनीके डायरेक्टर को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इनकी आकू
ट संपत्ति को कुर्की करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि इससे पहले इस मामले में पहले भी कंपनी के तीन डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी के खिलाफ चांपा, रायपुर, कटघोरा, जशपुर, सरगुजा, जांजगीर, बलौदाबाजार और बलरामपुर में ठगी के केस दर्ज हैं. हालांकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
दाढ़ी बढ़ाकर इंदौर में रहता था डायरेक्टर
दरअसल, एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने चिटफंड प्रकरणों की समीक्षा कर मामले के फरार संचालकों की गिरफ्तारी और संपत्ति के चिन्हांकन के निर्देश दिए थे. इस पर एक्शन लेते हुए कंपनी के फरार संचालकों की पता-तलाश और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को इंदौर भेजा गया था. जिसमें विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक जितेन्द्र बीसे को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया. फरार आरोपी अपनी पहचान छिपाकर और दाढ़ी बढ़ाकर रहता था.
महिला को फंसाया लालच के जाल में
मामले में प्राथि निर्मला बाई ने शिकायत सिटी कोतवाली जशपुर को सौंपा था. जांच में पाया गया कि 18 दिसंबर 2021 को उनसे आरोपी विनायक होम्स प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक जितेन्द्र विशे, फूलचंद बीशे, योगेन्द्र बीशे, कालू सिंह वर्मा और युवराज मालाकार ने मिलकर एजेंटो के जरिए विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम जमा करने पर जमा रकम तीन गुना होने का झांसा दिया. बहला-फुसलाकर महिला से एक लाख 20 हजार रुपये लेकर उसे चेकनुमा कागज दिया और आवेदिका के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला से भी 20 हजार रुपये लिए हैं.
इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है. 2 फरार आरोपियों की संपत्ति का चिन्हांकन कर विस्तृत विवरण इकठ्ठा किया जा रहा है. जिसके बाद संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरु की जाएगी.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 
1. जितेन्द्र बीसे पिता फूलचंद बीसे उम्र 45 साल निवासी डा. अम्बेडकर नगर इंदौर,
2. फूलचंद बीसे उम्र 72 साल निवासी डा. अम्बेडकर नगर इंदौर,
3. युवराज मालाकार उम्र 51 साल निवासी 291 श्रीराम कृष्णबाग कालोनी इन्दौर थाना खजराना जिला इन्दौर (म.प्र.)
प्रकरण के फरार आरोपी:-
1. कालू सिंह वर्मा (सारंगपुर, पचैर, मध्यप्रदेश)
2. योगेंद्र बीसे (194 डाॅक्टर आंबेडकर नगर इंदौर)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI