मोबाइल चोरी करते आरक्षक कैमरे में हुआ कैद, कोतवाली पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज!, पीड़ित युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार

`Constable caught on camera stealing a mobile, Kotwali police registered a case against unknown person! Victim pleaded for justice

मोबाइल चोरी करते आरक्षक कैमरे में हुआ कैद, कोतवाली पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज!, पीड़ित युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक पुलिस आरक्षक द्वारा मोबाइल चोरी किए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यह पूरी घटना गांधी चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरक्षक दुर्गेश दीक्षित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा और वहां कार्यरत ऑपरेटर से अपने मोबाइल को चार्ज में लगाने की बात कहकर भरोसा जीतने लगा. इसी दौरान उसने शातिराना तरीके से कंप्यूटर ऑपरेटर का मोबाइल फोन उठा लिया और वहां से चुपचाप निकल गया.
पीड़ित ऑपरेटर ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. हालांकि कोतवाली पुलिस ने अभी तक आरोपी आरक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. बल्कि मामले को अज्ञात के रुप में दर्ज कर शिकायतकर्ता को गुमराह किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरक्षक की पहचान स्पष्ट रुप से हो चुकी है. फिर भी पुलिस की निष्क्रियता पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित युवक मोबाइल ना मिलने की वजह से काफी परेशान है और इंसाफ की गुहार लगा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB