शराब के नशे में विद्यालय आकर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, दारु पीकर स्कूल आने और छात्रों को बेरहमी से पीटने वाला शिक्षक शैलेंद्र सिंह सस्पेंड
Teacher Shailendra Singh suspended for coming to school drunk and misbehaving with students, coming to school drunk and brutally beating students
सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते जो शराब का सेवन कर स्कूल आते थे और बच्चों के साथ अमानवीय तरीके से मारने-पीटने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते पर लगातार शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं 24 फरवरी को गुमगरा खुर्द बरती पारा में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी शैलेंद्र सिंह पोर्ते शराब सेवन कर स्कूल पहुंचे थे.
ग्रामीणों की शिकायत पर संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता जांच के लिए स्कूल पहुंचे और जांच के दौरान शिक्षक शराब के नशे में धुत पाए गए. और शिक्षक द्वारा अमानवीय तरीके से बच्चों से मारने-पीटने की बातें भी सामने आई.
जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ सेवा सिविल आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का दोषी पाते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल सस्पेंड किया गया. निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उदयपुर नियत किया गया है. इस दौरान उन्हें जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



