जशपुर जिला में ग्राहक सेवा केंद्र लूटने आए आरोपियों ने दिनदहाड़े चलाई गोली, बुजुर्ग महिला की मौत, नाती की बेदम पिटाई, संचालक घायल, आरोपी फरार
the accused who came to rob the customer service center opened fire in broad daylight woman died grandson beaten operator injured accused absconding
जशपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के सेंटल जेल के बाहर गोलीकांड होने के बाद अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंउिया के ग्राहक सेवा केंद्र में लुट की वारदात को अंजाम देने गोलीबारी हुई है. जिसमें कियोस्क शाखा में रुपये निकालने गए लोगों पर फायरिंग की गई है. वहीं फायरिंग में एक घायल बताया जा रहा है. ये वारदात कांसाबेल थाना के ग्राम पंचायत बटाईकेला गांव में की है.
मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर के कांसाबेल थाना क्षेत्र में 5 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे के आसपास दो युवक ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई बैंक संचालक की दुकान में आए और पैसे मांगने लगे. भीड़ होने की वजह से कियोस्क संचालक के बगल दुकान में पानी बॉटल और चॉकलेट लिए. थोड़ी देर आसपास का माहौल देखकर वे कियोस्क के अंदर घुसे और संचु गुप्ता पर पिस्तौल तान दिया और पैसे मांगने लगे.
मजाक समझकर संचु गुप्ता ने उनके हाथ को हटाया. फिर वे आक्रामक हो गए और दुकान की तरफ आ गए. संचु पर हमला कर उसे घायल किया और जान से मारने की धमकी देने लगे. संचालक की दादी उर्मिला गुप्ता सुनकर मौके पर पहुंची और वह युवकों से संघर्ष करने लगी जिसमें एक युवक ने दिनदहाड़े दो बदमाशों ने लूट की नियत से उस पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इतना ही नहीं बुजुर्ग के नाती को भी बेदम पीटा.
वहीं फायरिंग में एक घायल बताया जा रहा है. घायल को कांसाबेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही गोलीबारी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. गोलीबारी करने वाले मौके से फरार हो गए हैं. जिले में नाकेबंदी कराई गई है. सघन सर्चिंग करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आराेपिताें की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि राजधानी में पिछले चार दिनों में नौ हत्या की घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी दौरान शहर के सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में से एक सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग की घटना ने सबको चौंका दिया है. जेल पसिसर के बाहर फायरिंग की घटना को पुलिस गैंगवार से जोड़कर देख रही है. इसकी वजह सेंट्रल जेल में दो माह पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना है. घायल साहिल ने भी पुलिस को बताया है कि जेल में चाकूबाजी की घटना के कारण उस पर जानलेवा हमला किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



